ETV Bharat / state

मुंबई से 1.50 करोड़ के गहने लूट पहुंचे बिहार, पुलिस ने गिरफ्तार कर जब्त किया माल

author img

By

Published : Mar 19, 2019, 8:47 PM IST

बिहार पुलिस ने मुंबई से बड़ी लूट कर भागे लुटेरों को धर दबोचा है. पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है.

बिहार पुलिस

औरंगाबाद:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये के चोरी के आभूषणों के साथ दो शातिरों को धर दबोचा है. बिहार और महाराष्ट्र पुलिस नेसंयुक्त छापेमारी कर दोनों की गिरफ्तारी की है.

मुंबई से लगभग डेढ़ करोड़ के आभूषणों की चोरी करने वाले दोनों शातिर चोरों कोदेव मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया है. इनकेपास से चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शफीक किरामत शेख और आरिफ किरामत शेख को माल समेत गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त पश्चिम बंगाल के कलना के रहने वाले हैं .

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

जिस फैक्ट्री में करते थे काम, वहीं किया हाथ साफ
अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गएदोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुंबई के कांदिवली स्थित एक आभूषण निर्माण फैक्ट्री मोमाई ज्वेलर्स में पिछले तीन साल से काम कर रहे थे.जनवरी में वहां से चोरी कर फरार हो गए थे. इस संबंध में मुंबई के चारकोप थाना में कांड संख्या 32/ 19 के तहत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज थी.

जिले का ये होटल बना ठिकाना
कांड का अनुसंधान कर रहे मुंबई पुलिस के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर नीलेश शिवाजी तालुके ने बताया कि पुलिस दोनों का पीछा कर रही थी.गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और बंगाल राज्यों में पीछा करने के बाद जानकारी मिली कि दोनों अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद केहोटल में काम कर रहे हैं.

जिला कोर्ट में हुई पेशी
औरंगाबाद पहुंची मुंबई पुलिस ने मुफस्सिल थाना पुलिस केसहयोग से छापेमारी की. दोनों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने औरंगाबाद जिला जेल में दोनों की पेशी करा, उन्हें मुंबई पुलिस को सौंप दिया है.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_1.5_KAROD_KA_SONA_BARAMAD_AVB

औरंगाबाद- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देव मोड़ के समीप से मुम्बई से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के चोरी के आभूषण लेकर भागे दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से माल भी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई बिहार और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर की।


Body:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मुंबई पुलिस और जिले के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर देव मोड़ के पास स्थित भवानी होटल से एक करोड़ 32 लाख रुपए की चोरी का सोना के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शफीक किरामत शेख और आरिफ किरामत शेख को माल समेत गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल के कलना नामक जगह के रहने वाले हैं और पिछले एक महीने से देव मोड़ स्थित भवानी होटल में काम कर रहे थे ।
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुंबई के कांदिवली स्थित एक आभूषण निर्माण फैक्ट्री मोमाई ज्वेलर्स में पिछले तीन साल से काम कर रहे थे और जनवरी महीने में वहां से चोरी कर फरार हो गए थे । इस संबंध में मुंबई के चारकोप थाना में कांड संख्या 32/ 19 के तहत देदान दिलीप द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
कांड का अनुसंधान कर रहे मुंबई पुलिस ने पुलिस इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर नीलेश शिवाजी तालुके ने बताया कि पुलिस दोनों का पीछा कर रही थी। जिसमें गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और बंगाल राज्यों में पीछा करने के बाद जानकारी मिली कि दोनों अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद में एक लाइन होटल में काम कर रहे हैं।
औरंगाबाद पहुंची मुंबई पुलिस ने मुफस्सिल थाना के सहयोग से छापेमारी की। जिसमें यह दोनों अभियुक्त माल समेत गिरफ्तार कर लिए गए ।पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और कोर्ट के आदेश पर मुंबई पुलिस अभियुक्तों को अपने साथ ले गई है।


Conclusion:visual-1
photo-1,2,3
byte-अनूप कुमार, एसडीओपी, औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.