ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सलियों ने जारी किया पोस्टर, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:31 PM IST

नक्सलियों ने फेंका पोस्टर
नक्सलियों ने फेंका पोस्टर

औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा पर्चा फेंकने की घटना सामने आई है. जिसमें शहीद सप्ताह मनाने की अपील की गई है. पर्चा फेंकने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

औरंगाबाद: नक्सलियों (Naxalites) के पर्चा जारी करने से लोगों में दहशत का माहौल है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी (CPI, Maoist) द्वारा जारी पर्चे पर लिखा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त 2021 तक शहीद सप्ताह (Martyrs Week) मनाया जायेगा.

ये भी पढ़ें- Jamui News:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जमुई जिले का वांछित नक्सली विजय रजक मुंगेर से गिरफ्तार

जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर के समीप बढ़ई बिगहा गांव के पास नक्सलियों ने पर्चा छोड़ा है. पर्चा में शहीद सप्ताह मनाने की अपील की गई है. पर्चें में शहीद सप्ताह के अवसर पर शहीदों की याद में नतमस्तक होकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए शपथ लेने की बात लिखी गई है. पार्टी पीएलजीए और जन संगठन सहित व्यापक जनता शहीद दिवस को जोर-शोर से पालन करें. विश्व सर्वहारा क्रांति के संस्थापक नेता व शिक्षक कामरेड मार्क्स, एंगेल्स, लेनिन, स्टालिन और माओ को लाल सलाम.

भारतीय क्रांति के वर्गवीर योद्धा संस्थापक व शिक्षक कामरेड चारु मजूमदार व कामरेड कन्हाई चटर्जी को लाल सलाम लिखा गया है. वहीं स्थानीय मृत नेताओं के लिए अमर शहीद कामरेड पीएनजी, कामरेड बुद्धेश्वर, कामरेड रवि, कामरेड अमरेश, कामरेड शिवपूजन, कामरेड सीता, कामरेड उदय को लाल सलाम, बिहार झारखंड के वीर शहीदों को लाल सलाम, भारतीय क्रांति में शहीद हुए व्यापक साथियों को लाल सलाम लिखा गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड : मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सली शनीचर सुरीन

इसके अलावे शहादत की गौरवमयी परंपरा को जारी रखकर शोषणहीन, वर्गहीन समाज निर्माण के लक्ष्य से आगे बढ़ाने को शपथ लेने को कहा गया है. उन्होंने सरकार से ऑपरेशन ग्रीन हंट, मिशन समाधान और जनता के विरुद्ध युद्ध को तत्काल बन्द करने की मांग की है.

हालांकि नक्सलियों की सफाई के लिए प्रशासन द्वारा लगातार पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सीआरपीएफ, एसएसबी के साथ-साथ जिला पुलिस के जवान भी सर्च अभियान में जंगल व पहाड़ी इलाके की टोह ले रहे हैं. इसके बाद भी नक्सली पोस्टर चिपकाना कहीं न कहीं नक्सली गतिविधियों को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- Jehanabad News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

इस संबंध में एएसपी अभियान शिव कुमार राव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिली है। अगर नक्सलियों द्वारा पोस्टर फेंका गया है तो यह उनकी बौखलाहट है. नक्सली समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ते हैं तो उनका खात्मा तय है.

'नक्सलियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जो नक्सली समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे उन्हें सरकार के सरेंडर पॉलिसी का लाभ मिलेगा.' : शिव कुमार राव, एसपी अभियान औरंगाबाद

ये भी पढ़ें- Aurangabad News:पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- 15 वर्षों से फरार नक्सली बार-बार बदल रहा था ठिकाना, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.