ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी से हमलाकर शराबी पति को उतारा मौत के घाट, पत्नी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:21 PM IST

औरंगाबाद (Aurangabad) में एक पत्नी ने अपने शराबी पति की धारदार कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पत्नी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर..

Aurangabad
Aurangabad

औरंगाबाद: औरंगाबाद (Aurangabad Crime) जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव में रीता देवी ने अपने पति लक्ष्मण महतो (50 वर्ष) की हत्या (Murder In Aurangabad) कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- बाजार से लौटते समय अधेड़ की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच हर समय विवाद होते रहता था. दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान पत्नी ने घर में लोहे की धारदार कुल्हाड़ी से पति के सिर पर वार किया. सिर पर कुल्हाड़ी लगते ही पति घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- तीसरी पत्नी के बेटा-बहू के साथ मिलकर सनकी पति ने दूसरी पत्नी को जहर देकर मारा

घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने लक्ष्मण को घर में मृत देखा. ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण महतो शराब का सेवन करता था. शराब के नशे में पत्नी के साथ झगड़ा करता था. घटना के समय दोनों अपने घर में अकेले थे. दोनों का कोई बच्चा नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण मजदूरी करता था. पत्नी भी मजदूरी करती है.

यह भी पढ़ें- बिल्डर की पत्नी ने सुपारी देकर करवाई थी मॉडल मोना रॉय की हत्या.. पति से बढ़ती नजदीकियां बनी वजह

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बारुण के निवासी थे. रीता देवी ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था. वहीं, लक्ष्मण महतो भी अपनी पहली पत्नी को छोड़ने के बाद करीब दस वर्ष पूर्व रीता देवी के साथ भागकर मुर्गीडीह गांव आ गया था और यहीं रह रहा था.

पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने साक्ष्य मिटाने का पूरा प्रयास किया. पति के सिर से निकला खून जमीन पर जहां-जहां पड़ा था. उस जगह की मिट्टी को कुदाल से कोड़कर फेंक दिया था. औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शराबी पति की पत्नी ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए कुल्हाड़ी भी जब्त कर पत्नी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

नोट: ऐसे मामलों की पुलिस से शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.