ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित इलाकों का विकास करेगी सरकार, दिए 58 करोड़ 33 लाख रुपये

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 2:31 PM IST

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक के लिए 58 करोड़ 33 लाख रुपये आवंटित किया है.

aurangabad
बैठक

औरंगाबाद: जिले के डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के कार्यों की प्रगति को लेकर बैठक आयोजित की गई. वहीं, इस योजना के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई. इसको लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया है. यह बैठक जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के अध्यक्षता में की गई.

बता दें कि केंद्र सरकार ने अति नक्सल प्रभावित विशेष केंद्रीय सहायता के तहत 58 करोड़ 33 लाख रुपये आवंटित किया है. वहीं,अब तक एजेंसी 6 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपये तक के ही कार्य कर पाई है. लेकिन जिलाधिकरी ने 2021 तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, योजना अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा के कार्यों कि विभागवार समीक्षा के दौरान प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस योजना के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई. इसको लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. इस योजना से नक्सल प्रभावित तहत स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, सुरक्षा, शिक्षा सामुदायिक विकास, जलापूर्ति, खेलकूद पुलिस बैरक निर्माण समेत कई योजनाओं में कार्य कराए जाने हैं.

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

2021 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक के लिए 58 करोड़ 33 लाख रुपये आवंटित किया है. सरकार की ओर से आवंटित इस राशि को खर्च करने वाले विभिन्न एजेंसियों को 27 करोड़ 40 लाख रुपये भी दे दिये गये है. लेकिन इस योजना में कार्य वाली एजेंसी महज 6 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपये ही खर्च कर पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Intro:bh_au_02_kendriya_sahayata_vis_byte_special_pkg_ptc_bh10003 एक्सक्लूसिव
एंकर:-औरंगाबाद जिले के डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के अध्यक्षता पर अति नक्सल प्रभावित विशेष केंद्रीय सहायता के तहत 58 करोड़ 33 लाख आवंटित, कार्यों की प्रगति को लेकर एक विशेष बैठक की, शेष राशि मार्च 2021खर्च का लक्ष्य।

स्पेशल रिपोर्ट संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद


Body:गौरतलब है कि डीएम ऑफिस के सभाकक्ष विशेष केंद्रीय सहायता योजना के कार्यों की प्रगति को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित किया गया, इस बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा के कार्यों कि विभागवार समीक्षा के दौरान प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस योजना के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई गई इसको लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया गया। इस योजना के नक्सल प्रभावित तहत स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, सुरक्षा, शिक्षा सामुदायिक विकास, जलापूर्ति, खेलकूद पुलिस बैरक निर्माण समेत कई योजनाओं में कार्य कराने जाने हैं।


Conclusion:V.O.1 औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक के लिए 58 करोड़ 33 लाख रुपये आवंटित किया है, और सरकार के द्वारा आवंटित इस राशि को खर्च करने वाले विभिन्न एजेंसियों को 27 करोड़ 40 लाख रुपया आवंटित भी कर दिए गए हैं। मगर इस योजना में कार्य वाली एजेंसी महज 6 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपए ही खर्च कर पाई है। कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए इसे अपने ही विभाग की एजेंसी के द्वारा कराने जाने की योजना बनाई गई है जिसे मार्च 2021 तक पूरा कर जितनी भी राशि केंद्र सरकार द्वारा आवंटित की गई है उसे खर्च कर ली जाएगी।
1.बाईट:- राहुल रंजन महिवाल, जिलाधिकारी, औरंगाबाद।
2. पीटीसी संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद।
नोट:- नक्सल का इस स्टोरी में ग्राफिक फोटो डाल देंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.