ETV Bharat / state

BJP MP सुशील सिंह पर भड़के रामाधार सिंह, कहा- लंका में आग लगा दूंगा

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 7:57 PM IST

बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad of Bihar) में राज्य के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह और सांसद सुशील सिंह आमने-सामने आ गये हैं. सांसद के एक बयान से रामाधार सिंह काफी खफा हो गये हैं. उन्होंने सांसद के घर को लंका बताते हुए आग लगाने तक की बात कही है.

Aurangabad
Aurangabad

औरंगाबाद: बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह (Former Bihar Minister Ramadhar Singh) अपने धुर विरोधी सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) से काफी नाराज चल रहे हैं. सांसद पर निशाना साधते हुए पूर्वमंत्री ने उनके घर को लंका जबकि अपने घर को अयोध्या करार दिया है. सिर्फ यही नहीं, पूर्व मंत्री ने खुद को राम का हनुमान बताया है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के तत्कालीन SDPO के गया आवास पर EOU की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज हुए बरामद

यह मामला सांसद के जनसंवाद कार्यक्रम (BJP Jansamvad Karyakram) के आयोजन से जुड़ा है. आपको बता दें कि सांसद ने एक दिन पहले ही पूर्व मंत्री के गांव सोख्या में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पर गांव में तालाब का अतिक्रमण करने की शिकायतें आईं, इसे लेकर सांसद ने परोक्ष रूप से पूर्व मंत्री पर निशाना साधा था. इस बात को लेकर रामाधार सिंह भड़क उठे. अगले ही दिन सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

देखें वीडियो

पहले तो उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से सांसद के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकली. इससे भी जब मन नहीं भरा तो मीडिया से रूबरू हुए. पूर्व मंत्री ने मीडिया से कहा कि सांसद भूमाफिया है. उन्होंने शहर में कई जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा जमा रखा है. उन जमीनों की कीमत करोड़ों में है. सांसद लंका में रहते हैं और मैं अपनी अयोध्या शोख्या में रहता हूं.

मेरा नाम रामाधार है यानी राम का आधार. जैसे राम के आधार हनुमान थे, वैसे ही मैं आज का हनुमान हूं. मैं सांसद की लंका को फूंक दूंगा. पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने सांसद और उनके परिवार द्वारा जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत औरंगाबाद के डीएम से की है. मुझे न्याय की उम्मीद है. न्याय अगर नहीं मिलता है तो मैं सांसद आवास के सामने धरने पर बैठने से भी परहेज नहीं करूंगा. सांसद पर पूर्व मंत्री द्वारा किए गए तीखे हमले ने औरंगाबाद की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के ठिकानों पर ईओयू का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.