औरंगाबाद में सड़क हादसे में मछली व्यवसायी की मौत, तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:38 AM IST

सड़क हादसे में मछली व्यवसाई की मौत

औरंगाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन (Road Accident In Aurangabad) ने कहर ढाया है, जहां तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक मछली व्यवसायी की मौत हो गई. हादसे के बाद कारोबारी के घर में कोहराम मचा है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बस डिपो के करीब मछली मार्केट के पास बाइकसवार युवक ने एक मछली व्यवसायी (Fish Businessman died In Road Accident) को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में मार्केट के मछली व्यवसायी उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गए, लेकिन स्थिति गम्भीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

बनारस के ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान मौतः व्यवसायी की पहचान पोखरा मुहल्ला निवासी श्रवण चौधरी के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रवण चौधरी मछली मार्केट के समीप स्थित ओल्ड जीटी रोड के डिवाइडर से जैसे ही उतरा वैसे ही बाइक सवार ने टक्कर मार दी. लोगों ने बाइक को जब्त कर लिया है. घायल व्यवसायी के परिजन उसे इलाज के लिए बनारस के ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे, उसी दौरान उसकी मौत डेहरी के आस-पास हो गई. मृत्यु के बाद परिजन शव के पोस्टमॉर्टम के लिए पुनः औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में चावल लदा ट्रक कार पर पलटा, 1 की मौत, 3 अन्य घालय

सांसद सुशील कुमार ने की परिजन से मुलाकातः वहीं, व्यवसायी का शव जैसे ही सदर अस्पताल पहुंचा मोहल्ले के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच सूचना मिलते ही औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इधर घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमे दो पुत्री और एक पुत्र है. व्यावसायी की मौत के बाद परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.