औरंगाबाद में चुनावी रंजिश में जमकर हुई तलवारबाजी, 3 महिला समेत 9 घायल, 1 की हालत नाजुक

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 2:23 PM IST

चुनावी रंजिश में जमकर हुई तलवारबाजी

औरंगाबाद में चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थकों के साथ हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तेतरिया गांव में एक और हिंसक झड़प हो गयी है. पढ़िए पूरी खबर.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को केंद्र कर हुई हिंसक झड़प में 3 महिला समेत कुल 9 लोग घायल हो गये हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला पंचायत की है. सभी घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) में चल रहा है. एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये उसे गया रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद महुआंव पंचायत में ब्रजमोहन सिंह ने लहराया जीत का परचम, बने मुखिया

दरअसल, बेला पंचायत में चुनावी रंजिश थमने का नाम नही ले रही है. नव निर्वाचित मुखिया के समर्थकों के साथ हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, इसी बीच तेतरिया गांव में एक और हिंसक झड़प हो गयी है. इस वारदात में दो पक्षों के 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक पक्ष से नीलम देवी, आरती देवी, रघुनंदन साव, श्यामदेव साव, जितेंद्र साव तो दूसरे पक्ष से राम पूजन सिंह उर्फ लल्लू सिंह, राहुल कुमार, शिवपूजन कुमार एवं मंजू देवी शामिल हैं.

दरअसल, 24 सितंबर को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए हुए चुनाव में अरुण कुमार साव वार्ड सदस्य का प्रत्याशी था. वह पराजित हो गया. हार के बाद अरुण का गांव के ही लोगों के साथ झगड़ा हो गया. मामला उस समय शांत हो गया लेकिन बाद में नशे में धुत होकर वह घर आया और गाली गलौज करने लगा.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान

अरुण के गाली देने से आक्रोशित ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकले. इसी बीच अरुण के समर्थक भी घरों से लाठी, डंडा और तलवार लेकर आ गये. जमकर तलवरबाजी हुई. घटना में तीन महिला समेत 9 ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

'दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' : राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पंजाब नेशनल बैंक लूटने की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार, 4 हथियार बरामद

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में लूट की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.