ETV Bharat / state

Aurangabad Road Accident: ट्रैक्टर पर सवार होकर पिता-पुत्र जा रहे थे बाजार, उसी के नीचे दब जाने से हुई मौत

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:25 PM IST

Aurangabad Road Accident
Aurangabad Road Accident

औरंगाबाद जिले में चैती छठ पूजा के नहाय खाय के दिन दर्दनाक घटना घटी है. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से पिता और पुत्र की मौत हो (Father and son died after being crushed by tractor) गयी. साथ में रहा एक किशोर घायल हो गया. इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

औरंगाबादः औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार पिता और पुत्र की दबकर मौत हो (Father and son died after being crushed by tractor) गई. ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य किशोर जख्मी हो गया. मृतक की पहचान जिले के बघोई खुर्द ग्राम के जगदीश सिंह और उनके पुत्र रोशन कुमार के रूप में कई गई है. घायल किशोर की पहचान 14 वर्षीय घनश्याम कुमार के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Accident: हादसे में छात्रा की मौत, स्कूल से लौटने वक्त विकअप ने रौंदा

गड्ढा में जाने से ट्रैक्टर पलटाः यह घटना सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसी पुल व बाकन पुल के समीप घटित हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह और रोशन कुमार ट्रैक्टर पर सवार होकर बाजार जा रहे थे. घनश्याम भी उस पर सवार था. इसी दौरान सड़क में बने गड्ढा में जाने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. इस दौरान इंजन के नीचे दोनों पिता-पुत्र दब गए. घटना की सूचना पर सदर हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ मारपीट पीट की गयी. बताया जाता है कि घटना के समय स्थानीय सांसद सुशील सिंह भी मौजूद थे.

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा: इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसके बाद किसी तरह वहां से निकालकर सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया. घायल किशोर घनश्याम का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की खबर सुनकर स्थानीय सांसद सुशील सिंह भी सदर हॉस्पिटल पहुंचे. इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

"घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची. दोनों पिता पुत्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया"- सतीश बिहारी शरण, नगर थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.