ETV Bharat / state

नकली गुलाब जल की फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में डाबर के नकली स्टीकर भी बरामद

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:41 PM IST

पुलिस की टीम ने छापेमारी में आरोपी हरेराम के घर से नकली गुलाब जल की 50 एम एल की 19 सौ बोतलें बरामद की है. इसके अलावा डाबर गुलाब जल के नाम का 7 हजार 8 सौ 12 स्टीकर भी बरामद किया है.

औरंगाबाद में नकली गुलाब जल की फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

औरंगाबाद: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध गुलाब जल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस नकली गुलाब जल में 50 एमएल के 19 सौ पीस और डाबर ब्राण्ड के 7 हजार 8 सौ 12 स्टीकर भी बरामद हुए हैं.

नकली गुलाब जल की फैक्ट्री का पर्दाफाश

नकली गुलाब जल कारोबारी का पर्दाफाश
दरअसल, पूरा मामला जिले के रिसियप थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने नकली गुलाब जल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को डाबर इंडिया के अधिकारी ने उनकी कम्पनी के नाम पर नकली गुलाब जल बनने की शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने एसआई किरण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम ने रिसियप निवासी हरेराम साव के घर में छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने आरोपी हरेराम के घर से नकली गुलाब जल की 50 एम एल की 19 सौ बोतलें बरामद की है. इसके अलावा डाबर गुलाब जल के नाम का 7 हजार 8 सौ 12 स्टीकर भी बरामद हुआ है.

aurangabad
भारी मात्रा में डाबर के नकली स्टीकर बरामद

मुख्य आरोपी फरार
इस मामले में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि नकली गुलाब जल के अवैध कारोबार से गोरे होने की संभावना है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि मुख्य आरोपी हरेराम भागने में सफल रहा. इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्दी ही आरोपी हरेराम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:bh_au_01_Nakali _Gulab _Jal _factory_ Khulasa_vis_byte_pkg_bh10003Body:स्क्रिप्ट मोजो भेजे है।
संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबादConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.