औरंगाबाद के पिछुलिया जंगल में एनकाउंटर, पुलिस और नक्सलियों में दर्जनों राउंड फायरिंग

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:01 PM IST

Encounter in Aurangabad

औरंगाबाद के पिछुलिया जंगल (Pichuliya forest of Aurangabad) में पुलिस और नक्सलियों में पिछले कई घंटों से मुठभेड़ (Encounter in Aurangabad) जारी है. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलने की सूचना है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ (Encounter between police and Naxali in Aurangabad) काफी देर से जारी है. दरअसल, जिले के सीमा पर पिछुलिया जंगल में गुरुवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के सशत्र दस्तों ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के लिए निकली पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस के मोर्चा संभालते ही नक्सलियों के पांव उखड़ गए. फिलहाल दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी की सूचना है.

ये भी पढ़ें- घोंघी कोड़ासी जंगल पहुंची ETV भारत की टीम, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की ग्राउंड रिपोर्ट

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों को घेरने के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर रखी है और उनसे डटकर मुकाबला कर रही है. गौरतलब है कि जिस जगह पर नक्सली और पुलिस मुठभेड़ की सूचना है, वहां हाल फिलहाल में ही कैम्प निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है. जिसको लेकर सीआरपीएफ कोबरा और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों की गतिविधियां इस क्षेत्र में बढ़ी हुई थी. पुलिसिया गतिविधि को देखते हुए नक्सलियों ने यह कार्रवाई की है, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए. पुलिस के मोर्चा संभालते ही नक्सलियों के पांव उखड़ गए हैं.

बता दें कि बुधवार को भी बिहार के लखीसराय में घोंघी कोड़ासी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एसटीएफ, कोबरा और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए थे. सुरक्षाबल को नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए. करीब 5 घंटे से ज्यादा तक चली इस कार्रवाई में लखीसराय में दो नक्सलियों को मार गिराया था. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.