ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पलटने से चालक और मजदूर की मौत, थेथर की लकड़ी लाद कर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे मजदूर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 6:37 PM IST

औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलटा
औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलटा

Accident in Aurangabad : औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलट गया. इसके नीचे दबकर ड्राइवर और एक मजदूर की मौत हो गई. ट्रैक्टर पर थेथर की लकड़ी लदी हुई थी. बताया जाता है कि इस लकड़ी का इस्तेमाल अवैध बालू खनन के लिए रास्ता निर्माण में होता है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर और मजदूर की मौत हो गई. बताया जाता है कि बालू उत्खनन के लिए रास्ता बनाने में प्रयोग होने वाले थेथर की लकड़ी ट्रैक्टर पर लादकर ले जाई जा रही थी. ट्रैक्टर पलटने से चालक और एक मजदूर की मौत हो गई. मामला जिले के देव प्रखण्ड के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनमझौली गांव के पास की है. गांव के पास से गुजरने वाली नहर में ट्रैक्टर गिरने से दोनों मजदूर ट्राली में दब गए.

बालू घाट में रास्ता बनाने में काम आती है थेथर की लकड़ी : प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के बनमझौली गांव के बिहारी चौक के सामने नहर की खाई में ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर की ट्राली के अंदर चालक और एक मजदूर दब गए. इस कारण दोनों की मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पर बालू घाट में रास्ता बनाने का काम आने वाले थेथर की लकड़ी लदी थी. दुर्घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद किसी तरह खाई में गिरे ट्रैक्टर ट्रॉली से दबे शव को बाहर निकाला गया.

नहर से थेथर की लकड़ी तोड़कर ले जा रहे थे मृतक : मृतकों की पहचान ढिबरा थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुई के आजाद बिगहा निवासी राजेश्वर राम के रूप में की गई है. 30 वर्षीय राजेश्वर राम के पिता का नाम स्वर्गीय भदई राम है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान जिले के ही बारुण प्रखंड के कर्मकीला गांव निवासी बिसनी भुइयां के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार नहर से थेथर की लकड़ी तोड़कर उसे ट्रैक्टर पर लाद कर दोनों बारुण सोन घाट ले जा रहे थे.

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा : ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इससे दब कर दोनों की मौत हो गई है. घटना की सूचना ढिबरा थाना को दी गई है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची. जहां से दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में मंत्री श्रवण कुमार का एस्काॅर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिस कर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.