ETV Bharat / state

Aurangabad BDO Missing: 24 घंटे से BDO यूनुस सलीम लापता, आखिरी बार रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज में दिखे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 7:04 PM IST

औरंगाबाद में बीडीओ 24 घंटे से लापता हैं. औबरा प्रखंड के बीडीओ यूनुस सलीम बुधवार को ऑफिस जाने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे. आखिरी बार बीडीओ को रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में ट्रेन में चढ़ते देखा गया. बहरहाल पुलिस तलाश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से बड़ी खबर आ रही है. जहां ओबरा प्रखंड के बीडीओ यूनुस सलीम लापता हो गये हैं. पुलिस उसकी तालाश में जुटी है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला. बताया जाता है कि बीडीओ यूनुस सलीम बुधवार को ऑफिस जाने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे. बीडीओ के भाई ने ओबरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद से लापता हुए चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद, दो दिन पूर्व स्कूल जाने के बाद हुई थी गायब

"ओबरा बीडीओ यूनुस सलीम ने अपने अकाउंट से 25 हजार रुपए भी निकाले थे, फिलहाल अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है. सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दिखे थे. पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है." - स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद

ओबरा प्रखंड के बीडीओ लापता: बताया जाता है कि बीडीओ यूनुस सलीम बुधवार को जब देर तक कार्यालय नहीं पहुंचे और फोन भी रिसीव नहीं किये तो उनकी पत्नी को सूचना दी गई. उनकी पत्नी बेबी नसरीन ने उनके निजी और सरकारी नंबर पर कॉल की, लेकिन उनका भी फोन रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि बीडीओ यूनुस सलीम को ऑटो में बैठकर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन जाते हुए देखा.

अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दिखे: ओबरा थाने की पुलिस ने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी को बारीकी से जांच की तो वे वहां के सीसीटीवी फुटेज में बीडीओ साहब दिखे. जहां सीसीटीवी फुटेज में वे प्लेटफार्म पर चहलकदमी करते नजर आए. वे किसी ट्रेन का इंतजार करते दिख रहे थे. पुलिस ने जब सभी वीडियो को खंगाला तो अगले फुटेज में वे सासाराम-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन के पास किसी से बात करते नजर आ रहे थे. जिसके थोड़ी देर बाद के वे खुद ट्रेन पर सवार हो गये.

बीडीओ के भाई ने दर्ज कराई शिकायत : हालांकि, पुलिस ने सासाराम रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला, मगर उनका कुछ पता नहीं चल पाया. इस संबंध में ओबरा बीडीओ यूनुस सलीम के भाई ने ओबरा थाने में इस संबंध में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके भाई रोहतास जिले के नासरीगंज में बीडीओ हैं. उन्होंने बताया कि उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है.

Last Updated :Oct 5, 2023, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.