ETV Bharat / state

Panchayat By election: मतदान खत्म होते ही दो गुट आपस में भिड़े..जमकर हुआ पथराव, बेबस नजर आई पुलिस

author img

By

Published : May 25, 2023, 10:49 PM IST

औरंगाबाद में रफीगंज प्रखण्ड के कझपा पंचायत में मुखिया उपचुनाव के बाद दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. पंचायत के पांचू बिगहा ग्राम में पुलिस की मौजूदगी में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले. फिलहाल एएसपी स्वीटी सहरावत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैम्प कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पंचायत उपचुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया, लेकिन रफीगंज में दो गुटों में भिड़ंत हो गई. मामला रफीगंज के कझपा पंचायत का है. यहां मुखिया पद के लिए उपचुनाव हो रहा था. यहां चुनावी रंजिश को लेकर पांचू बिगहा गांव में दो गुटों में झड़प हो गई. पोलिंग पार्टी के रवाना होते ही मुखिया प्रत्याशी गायत्री देवी और ममता देवी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई. इस दौरान कई मकानों पर पुलिस की मौजूदगी में ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, भतीजे ने चाचा को गोलियों से भूना

बेबस नजर आई पुलिस: झड़प के दौरान स्थानीय पुलिस बेबस नजर आ रही थी. यहां तक की भीड़ ने पत्रकारों को भी फोटो लेने से मना कर दिया. करीब तीन घंटे बाद एएसपी स्वीटी सहरावत और एसडीपीओ विजयंत के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और अन्य पुलिस बल के आने के बाद उपद्रवी भागे. शुरुआती घंटों में पुलिस सिर्फ बचाव की मुद्रा में रही और उपद्रवी खुलकर उपद्रव करते रहे. बताया जाता है कि मतदान केंद्र संख्या 94 उच्च विद्यालय जाखिम के बाहर दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच चुनावी बहस होते होते झड़प हो गई.

लगातार चले ईंट-पत्थर: झड़प के बाद ग्राम पचरिया और इनके समर्थन में कई अन्य गांव के ग्रामीण पांचू बिगहा गांव में आकर कई घरों पर लगातार ईंट पत्थर चलाने लगे. बताया जाता है कि झड़प मुखिया प्रत्याशी गायत्री देवी और ममता देवी के समर्थकों के बीच हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गुफरान अली दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उपद्रवी नहीं रुके. रफीगंज थाना प्रभारी गुफरान अली ने बताया कि मामले पर काबू पा लिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.

"दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. मामले पर काबू पा लिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है" - गुरफान अली, थाना प्रभारी, रफीगं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.