औरंगाबाद: जिले के उपहारा में डंपर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ गोह-देवकुंड मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना का तांडव जारी, कब्रिस्तान में भी लग रही लाइन
बच्चे की मौत से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
बच्चे की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उचित मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक सड़क जाम जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- दानापुर में शनिवार को कोरोना से 1 की मौत, 30 नए मामले
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया
हालांकि जाम की सूचना मिलते ही उपहारा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया, तब जाकर आवागमन शुरू हो सका.