ETV Bharat / state

VIDEO: औरंगाबाद बाल सुधार गृह में बच्चे ने मांगा कंबल तो बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 8:21 PM IST

बाल सुधार गृह किशोर बंदियों को सुधारने और समझाने के लिए बनाया गया है. जहां किशोरा अवस्था में अपराध करने वाले लड़कों को सुधरने का मौकै दिया जाता है. लेकिन औरंगाबाद के प्लेस ऑफ सेफ्टी (Place of Safety) में बाल सुधार गृह के बच्चों पर अत्याचार करने की तस्वीर सामने आई है. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

बाल सुधार गृह
बाल सुधार गृह

औरंगाबादः अपने स्थापना काल से ही विवादों में घिरा रहने वाला औरंगाबाद बाल सुधार गृह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जहां नाबालिगों को सुधारने के बजाए उन पर अत्यचार किया जा रहा है. जुल्म की इंतेहा ऐसी हुई कि पीड़ित किशोर (Child Beating At Juvenile Home In Aurangabad) न्याय की गुहार लगाने लगा. किशोर ने अपना एक वीडियो (Aurangabad viral video) भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वहीं, इस मामले में जब प्लेस ऑफ सेफ्टी के प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने उल्टा उस लड़के पर कई आरोप मढ़ दिए.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 18 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़

दरअसल, सिवान के एक नाबालिग को औरंगाबाद के बाल सुधार गृह में बेरहमी से पीटा गया. जिसके बाद पीड़ित किशोर ने अपना वीडियो बनाकर आरोपियों पर कार्रवाई करने और वापस सिवान भेजे जाने की गुहार लगाई. पीड़ित लड़के ने बताया कि यहां कंबल मांगे जाने पर उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई.

विडियो में फरियादी ने प्लेस ऑफ सेफ्टी की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये जिम्मेवार अधिकारियों से न्याय की मांग की है. पीड़ित ने औरंगाबाद बाल सुधार गृह में कार्यरत सुपरीटेंडेंट विक्रमादित्य पाल, पीओ बैजनाथ कुमार और बीएमपी के तीन जवानों पर पिटाई का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: रिमांड होम में बाल कैदी ने की आत्महत्या, मौके का फायदा उठाकर 10 अन्य बच्चे फरार

'सर हमें वापस सिवान बुला लिया जाए, यहां के प्रभारी हमेशा पैसा मांगते हैं. हम कहां से देंगे. ठंड लगने पर कंबल मांगा तो रात में 11 बजे मुझे बेरहमी से पीटा गया. हम बहुत परेशान हैं, सर'- पीड़ित

'ये लड़का गुटबाजी करता है. गाली गलौज कर अपने साथ-साथ अन्य लड़कों को भी बिगाड़ रहा है. यहां नशा करने और मोबाइल चलाने की छूट चाह रहा था. जो कि प्लेस ऑफ सेफ़्टी के नियम के विपरीत है. फिर भी मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायगी'- संतोष कुमार रॉय , प्रभारी, बाल सुधार गृह

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद: बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर 6 बाल कैदी फरार, छापेमारी जारी

बताया जाता है कि सिवान जिले के असाव थाना के रहने वाला एक किशोर आपराधिक मामलों में काफी दिनों से सिवान रखा गया था. लेकिन बाद में इसे बाल सुधार गृह औरंगाबाद भेज दिया गया. इसके बाद वहां रहते हुए किशोर ने सुधार गृह में अनियमितता और व्याप्त समस्याओं के बारे में न्यायाधीश से शिकायत की थी. जिसके बाद से आरोपियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.