ETV Bharat / state

Aurangabad News: सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, बाइक को ट्रक ने रौंदा

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

औरंगाबाद में सड़क हादसे (road accident in Aurangabad ) की जानकारी मिला है. एनएच- 139 पर एक बाइक में पीछे से बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार भाई-बहन की मौत हो गई. बाइक पर सवार पॉलिटेक्निक छात्रा को उसका भाई परीक्षा दिलवाकर लौट रहा था. दुर्घटना के बाद दोनों भाई बहनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया जा रहा था. उसी दौरान दोनों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत (Brother and sister died in road accident ) हो गई. जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में सदीपुर डिहरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. पॉलिटेक्निक की छात्रा अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षा देकर लौट रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. हॉस्पिटल ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: सड़क हादसे में बच्चा समेत दो की मौत, 6 घायल

परीक्षा देकर भाई के साथ लौट रही थी छात्रा: मृत पॉलिटेक्निक छात्रा की पहचान पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लहसुना गांव निवासी 22 वर्षीय प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है. वहीं दूसरे मृतक प्रियंका का ममेरा भाई 25 वर्षीय रौनक कुमार है. वह जहानाबाद जिले के जहांगीरपुर गांव का निवासी है. दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई बहन हैं. बताया जाता है कि रौनक अपनी फुफेरी बहन प्रियंका को पॉलीटेक्निक की परीक्षा दिलाने अपने गांव से बाइक पर औरंगाबाद ले गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम में वह अपनी बहन को बाइक से ही वापस गांव ले जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

पीएमसीएच ले जाने के दौरान हो गई मौतः सदीपुर डिहरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक समेत भाग निकला. दुर्घटना में दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही दोनों की मौत रास्ते में ही हो गई.

"घटना के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के लिए रवाना करा दिया गया था. सूचना है कि दोनों की मौत हो गई है" - पंकज सैनी, थाना प्रभारी, ओबरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.