ETV Bharat / state

दिल दहला देनेवाली मुहब्बत की दास्तांः 11 बजे रात फोन कर मिलने बुलाया, प्रेमिका पहुंची तो हत्या कर पेड़ से टांग दिया

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:24 PM IST

औरंगाबाद में एक प्रेम कहानी का अंत प्रेमिका की मौत से हुआ. यह कहानी आपके रौंगटे खड़े कर देगी. एक प्रेमी ने पहले तो अपनी प्रेमिका को रात 11 बजे बुलाया. उसके बाद हत्या कर नदी किनारे पेड़ से लटका दिया. घटना आबरा थाना के मानिकपुर गांव की है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

औरंगाबाद: जिले (Aurangabad Crime News) में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या (Murder) कर नदी किनारे शव को पेड़ से टांग दिया. महिला विवाहिता थी. वह 21 अगस्त से गायब थी. आरोपी प्रेमी ने उसी रात प्रेमिका प्रमिला को बुलाया भी था. मामला ओबरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का है. हीरा बोरिंग के समीप पुनपुन नदी (Punpun Village) के किनारे उसका शव मिला. मृतका की पहचान गांव के ही रामजीत पासवान की 21 वर्षीय पुत्री प्रमिला कुमारी के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- पटना पुलिस का खुलासा- शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या

स्थानीय लोगों ने लड़की का शव मिलने की सूचना ओबरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारा. शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा. बता दें कि प्रमिला 23 अगस्त की रात से ही गायब थी. लोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका था. 23 अगस्त से वह कहां थी, इसका भी पता नहीं चल सका है.

देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ था. उसी ने मोबाइल पर 21 अगस्त को फोन कर प्रमिला को बुलाया भी था. तभी रात के ग्यारह बजे वह प्रेमी से मिलने गई थी. लोगों ने बताया कि जरूर उसे बहला-फुसला कर बुलाया गया होगा. मृतका के एक परिजन ने बताया कि जब प्रमिला की काफी खोजबीन हुई तो हम लोग उसके प्रेमी के पास पहुंचे. काफी पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं बताया.

यह भी पढ़ें- किशनगंज: प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद की नाबालिग प्रेमिका की हत्या

उसके फोन को मांगा गया. फोन पर देखा कि लड़की का नंबर मौजूद था. उसके बाद हमलोगों ने दबाव डालना शुरू किया. और भी संभावित जगहों पर खोजबीन करने लगे. खोजबीन के ही क्रम में नदी किनारे पेड़ से लाश टंगे होने की खबर मिली. बता दें कि स्थानीय लोगों ने इसे प्रेम प्रसंग में हत्या बताकर कार्रवाई की मांग की है. महिला की शादी वर्ष 2020 में हुई थी.

लोगों ने बताया कि शादी के बाद वह आरोपी युवक से काफी मिलती-जुलती थी. इस बात की जानकारी धीरे-धीरे सभी को होने लगी थी. प्रमिला भी मन ही मन उसे अपना मानने लगी थी. दोनों फोन पर घंटों बातें किया करते थे.

'हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. मामला ओबरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का है. पोस्टमार्टम के बाद अन्य खुलासा हो सकता है.' -कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, औरंगाबाद

यह भी पढ़ें- बांका: प्रेमिका की हत्या मामले में प्रेमी का पिता अभी भी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.