ETV Bharat / state

सेना के जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:15 AM IST

पूणे में तैनात आर्मी सूबेदार विकास कुमार की मौत डेंगू से हो गयी थी. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. जवान की अंतिम विदाई में गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं विकास कुमार अमर रहे के जयघोष से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. मृतक जवान को गया से रेजिमेंट आर्मी कोर की टुकड़ी ने आकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

घर पहुंचा आर्मी के सूबेदार का शव,
घर पहुंचा आर्मी के सूबेदार का शव,

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में आर्मी सूबेदार की डेंगू से मौत (Army Subedar dies of dengue in Aurangabad) के बाद आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मनार पंचायत के जट्टा बिगहा पहुंचा. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया. जिसके बाद गांव वालो ने नम आंखों से विकास कुमार को अंतिम विदाई दी. गौरतलब है कि आर्मी में सूबेदार के पद पर पदस्थापित विकास कुमार पुणे में तैनात थे. जहां डेंगू मच्छर काटने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- केदार पांडे का पार्थिव शरीर लाया गया पटना, एयरपोर्ट पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई: दाउदनगर के जट्टा बिगहा गांव निवासी उपेंद्र महतो के 34 वर्षीय आर्मी के जवान विकास कुमार का शव पुणे से उनके पैतृक गांव लाया गया. जहां गया से रेजिमेंट आर्मी कोर की टुकड़ी ने आकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान काफी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता वहां पहुंचे हुए थे. जवान का अंतिम संस्कार (Vikas Kumar last rites in Aurangabad) उनके 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार ने मुखाग्नि देकर किया. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई. उनकी अंतिम यात्रा में विकास कुमार अमर रहें के नारे से पूरा वातावरण गूंजता रहा. आर्मी के ऑफिसर एके सिंह ने बताया कि उन्हें डेंगू की शिकायत पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था

मौके पर मौजूद रहे कई राजनीतिक और सामजिक कार्यकर्ता: इस दौरान भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य एवं पूर्व विधायक राजाराम सिंह, जदयू नेता चंद्र भूषण वर्मा, अजय कुशवाहा, जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नु यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया रामदेव सिंह, अशोक सिंह, मनार पंचायत के मुखिया राजकुमार राम, यादव महासभा के अध्यक्ष एवं मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र यादव, भूतपूर्व सैनिक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद सिंह, जिला पार्षद अरविंद यादव समेत अन्य लोगों ने उनके पैतृक घर पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया.

ये भी पढ़ें- आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.