ETV Bharat / state

Watch Video: औरंगाबाद में दो सिर और चार आंख वाली बकरी का जन्म, वायरल हो रहा वीडियो

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 6:35 PM IST

बिहार के औरंगाबाद में अजूबा बकरी के बच्चे का जन्म हुआ है. जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं. दरअसल, बकरी के बच्चे के दोसिर और चार आंख (Baby Goat Born With 2 Head And 4 Eyes) हैं. इस अद्भुत बच्चे को देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

राज कुमार पासवान, बकरी का मालिक
राज कुमार पासवान, बकरी का मालिक

राज कुमार पासवान, बकरी का मालिक

औरंगाबादः बकरी का बच्चा हर किसी ने देखा होगा, लेकिन बिहार के औरंगाबाद में एक ऐसे बकरी के बच्चे ने जन्म लिया है, जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं. सभी लोग इसे अजूबा बता रहे हैं. अद्भुत बच्चे को देखकर सभी लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः बिहार के पूर्णिया में चार पैर हाथ वाले बच्चे का जन्म, कुछ देर में ही हो गई मौत

दो सिर और चार आंख वाली बकरी का जन्म : मामला औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के घेजना गांव का बताया जा रहा है, जहां बकरी ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे को 2 सिर और चार आंख हैं. स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है. सबसे हैरान करने वाली बात है कि बच्चा एकदम स्वस्थ है.

''बकरी के बच्चे के चार आंख और दो सिर है. एक साथ दो अंडा फर्टिलाइज होने के कारण ऐसे बच्चों का जन्म होता है. इनकी उम्र काफी लंबी होती है.'' - डॉक्टर आरके त्रिवेदी, पशु चिकित्सक

दोनों मुंह से पीता है दूध : घेजना गांव निवासी राज कुमार पासवान ने बताया कि उसकी बकरी ने इस बच्चे को जन्म दिया है, जिसे दो सिर और चार आंख हैं. उसने बताया कि बच्चा दोनों मुंह से दूध पीता है और आवाज भी निकालता है. इसकी चारों आंखें काम कर रही हैं. बच्चा एकदम स्वस्थ है. आसपास के लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. इस तरह के अजूबा बच्चा जन्म लेने के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है. हर कोई इस बकरी के बच्चे को देखने के लिए बेचैन है.

"मेरी बकरी ने इस बच्चे को जन्म दिया है. दूर-दूर से लोग देखने के लिए आ रहे हैं. इस तरह का बच्चा कभी नहीं देखे हैं. इसे दो मुंह और चार आंख हैं. दोनों मुंह से दूध पीता है." - राज कुमार पासवान, बकरी का मालिक

Last Updated :Jul 31, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.