ETV Bharat / state

औरंगाबाद में मुखिया जी का बुढ़ापे में बार बाला के साथ रंगीन डांस, भरी महफिल में मर्यादा किया तार-तार

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:50 PM IST

मुखिया जी का बुढ़ापे में रंगीन डांस
मुखिया जी का बुढ़ापे में रंगीन डांस

औरंगाबाद में गुलाबी ठंड में बार बाला के साथ मुखिया जी का हॉट डांस देखकर लोग पानी-पानी हो गए. आस्था के महापर्व छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बार बाला डांस कर रही थी, उसका डांस देखकर मुखिया जी इतना मस्त हो गये कि वे अपने जिम्मेदार पद की गरिमा ही भूल गए और बार बला के साथ अश्लील हरकत करने लगे. मुखिया जी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Adult Dance Video viral In Aurangabad) हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मुखिया जी के अश्लील डांस (Adult Dance Of Mukhiya In Aurangabad) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिले के हसपुरा प्रखंड के जैतपुर पंचायत के मुखिया ने सामाजिक मर्यादा को तार तार कर दिया. मुखिया सत्येंद्र पासवान का एक डर्टी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो छठ पर्व पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की है. वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि मुखिया जी अपने पंचायत के महुआड़ गांव में छठ पर्व पर आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद उद्योग मेला में अश्लील डांस करवाना पड़ा महंगा, दो अधिकारी निलंबित

मुखिया जी का बार बाला के साथ हॉट डांस : आस्था के महापर्व छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बार बाला डांस कर रही थी. उसका डांस देखकर मुखिया जी इतना मस्त हो गये कि वे अपने जिम्मेदार पद की गरिमा ही भूल गये. डांसिंग गर्ल ने भी मुखिया जी की दिलफेंक आशिकी का पूरा फायदा उठाया. बार बाला ने मुखिया जी के पॉकेट से रूपये निकाले और ठिठोली भी की.

मुखिया जी के हॉट डांस देख लोग हुए पानी-पानी : मुखिया जी डांस के दौरान इतने मदमस्त हो गए कि वो अपनी मर्यादा भूल गए. हद तो यह हो गई कि आनंद के अतिरेक में मुखिया जी को कपड़े की भी सुध नहीं रही. बार बाला के साथ मुखिया जी डांस को दौरान सारी हदों को पार कर गए. मुखिया के इस अश्लील कारनामे से जमकर उनकी फजीहत हो रही है. पंचायत में हर किसी के मोबाइल फोन पर यही वीडियो देखा जा रहा है. उनके इस कारनामे से पंचायत के लोगों में गुस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.