ETV Bharat / state

Aurangabad Gang Rape: औरंगाबाद में 17 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, 3 दिन से गायब थी

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:50 PM IST

बिहार के औरंगाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है. जहां एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. युवती का शव गया दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर मई गांव के पास से बरामद की गई है.

औरंगाबाद में युवती से सामूहिक दुष्कर्म
औरंगाबाद में युवती से सामूहिक दुष्कर्म

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में 17 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ (Girl gang raped in Aurangabad) है. बदमाशों ने दुष्कर्म करने के बाद शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया. पुलिस ने किशोरी के शव को गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर मई और औरवां गांव के बीच बरामद किया. तभी मामले में नया मोड़ आया. रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने उस शव की पहचान करते हुए बताया कि यह उसकी बहन का शव है. वह पिछले 3 दिनों से गायब थी.

ये भी पढ़ें: Aurangabad Crime: जमीन विवाद में पीट-पीटकर पिता की हत्या, पुत्र सहित तीन लोग घायल

मोबाइल पर मिला लड़के का मैसेज: युवक ने रफीगंज थाने में एफआई आर दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. वह 23 अप्रैल से लापता थी. इसके बाद उन्होंने बहन के मोबाइल फोन की जांच की तो पाया कि उसके व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर पौथु थानाक्षेत्र के एक गांव के लड़के का मैसेज था. मैसेज में लड़का उसकी बहन को धमकी देते हुए ब्लैकमेल करता था. जिसका पर्याप्त साक्ष्य उसके मोबाइल फोन में है.

अलग-अलग मोबाइल नम्बर से आया फोन: युवक ने बताया कि वह 23 अप्रैल से ही बहन को ढूंढ रहा था. इसी बीच 24 अप्रैल की शाम में उनकी बहन किसी अन्य के मोबाइल फोन से बात की. उसने बताया कि वह हाजीपुर में है. वह अपने भाई के साथ हाजीपुर गया लेकिन वहां कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान उनकी बहन तीन चार अन्य अलग-अलग मोबाइल नम्बर से उनसे बात की. पटना में होने की बात कही, लेकिन वह मिली नहीं.

"घटना की सूचना मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है". -गुलफान अली, थानाध्यक्ष

दुष्कर्म कर हत्या का आरोप: इसी बीच मंगलवार को रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. जाकर देखा तो उसकी बहन के रूप में पहचान हुई. उसे अंदेशा है कि उसके बहन के साथ तीन चार लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है और पहचान छिपाने के लिए हत्या कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने यूडी केस बनाकर अज्ञात किशोरी के रूप में शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.