भोजपुरः बिहार के भोजपुर में महिला की संदिग्ध मौत (Suspicious death of woman in Bhojpur) हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. घटना जिले के चरपोखरी थाना के मधुरी टोला की है. मृतका की पहचान पंचम देवी (28) के रूप में हुई है, जिसके पति का नाम मुन्ना राम के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतका का पति सहित ससुराल के सभी लोग फरार हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः IED Blast Live Video: गया में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, आधा दर्जन IED डिफ्यूज
ससुराल वाले घर से फरारः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है. शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. मृतका के मायके वालों ने उसके पति और सास-ससुर पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का काम किया है. परिजनों ने बताया कि 5 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. कुछ दिनों तक ठीक रहा लेकिन उसके बाद लगातार पंचम को प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका का मायके रोहतास जिले के कच्छवा थाना के धनकुड़िया गांव है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर से फरार बताए जाते हैं. मृतका के मायके वालों इसकी जानकारी पुलिस को दी है.
5 साल पहले हुई थी शादीः मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की 5 साल पहले शादी हुई थी. चरपोखरी के मधुरी टोला निवासी मुन्ना राम मजदूरी करने का काम करता है. पिता के मुताबिक पंचम का पति अक्सर उसे मायके से पैसे लाने के लिए मजबूर करता था. उसके साथ मारपीट करता था. सोमवार की शाम उसकी हत्या करने के बाद उसका शव को कमरे में फंदे से लटका घर फरार हो गए. मृतका के पिता के मुताबिक उनकी बेटी की मौत की सूचना गांव के ही लोगों ने फोन पर दी थी. इसकी सूचना पर चरपोखरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतका की मां के बयान पर उसके पति और सास-ससुर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.