ETV Bharat / state

भोजपुर: पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, हत्यारोपी के परिजनों को भी पीटा

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:16 PM IST

पुलिस टीम को ग्रामीणो ने बनाया बंधक
पुलिस टीम को ग्रामीणो ने बनाया बंधक

आरा में पुलिस टीम को ग्रामीणो ने बंधक बना (Villagers Took Police Team Hostage in Ara) लिया. और हंगामा करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर घटनास्थल से हत्या कांड का सबूत मिटाने का आरोप लगाया है. जबकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी हिमांशु कुमार ने पुलिस टीम को बंधक बनाने की बात से इंकार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर: बिहार के आरा में एक हत्याकांड (Murder In Ara) का अनुसंधान करने गई पुलिस टीम को आज ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा है. जहां घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर घटनास्थल से हत्या कांड का सबूत मिटाने का आरोप लगाते हुए ना सिर्फ जमकर बवाल मचाया बल्कि हत्यारोपी के घर जांच पड़ताल करने गई पुलिस टीम को भी कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के सिंगही खुर्द मुहल्ले की है. जहां पिछले 31 अक्टूबर को छठ पूजा समापन के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान उपजे विवाद में हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी और दो अन्य लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों के दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, किशोर घायल

आरा में पुलिस टीम को ग्रामीणो ने बनाया बंधक : पुलिस टीम को बंधक बनाने और हंगामा करने की सूचना मिलते ही आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार (ASP Himanshu Kumar) सहित कई थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद बंधक बने नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों को वहां से किसी तरह से बाहर निकाला गया. जबकि इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए महिला और दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने मौके से किसी तरह से बाहर निकाला. जिन्हें पुलिस घटनास्थल पर पूछताछ और क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए लाई थी

ग्रामीणो ने काटा बवाल : मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद एएसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में आरोपित के घर की सघन तलाशी ली गई. जहां तलाशी के दौरान घर से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और कई राउंड जिंदा कारतूस के साथ अन्य साक्ष्य भी बरामद किया गया. इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि आज सुबह नगर थानाध्यक्ष व पुलिस वाले सिविल ड्रेस में हत्यारोपी के घर पहुंचे जो घटनास्थल भी है और उनके साथ कुछ बदमाश भी थे. जो घर में पड़े खून के छींटे थे, उसे वह साफ कर रहे थे और कुछ सामानों को भी वहां से हटा रहे थे. जिसके बाद हम लोगों ने देखा और उन लोगों को बंधक बनाकर वरीय पदाधिकारी को बुलाने का मांग की. जबकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी हिमांशु कुमार ने पुलिस टीम को बंधक बनाने की बात से इंकार किया.

'पुलिस घटनास्थल पर अनुसंधान और क्राइम रीक्रिएशन के लिए आई हुई थी. इसी दौरान मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा हंगामा किया गया. जिसे हम लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया है. हत्यारोपी के घर की तलाशी ली गई है. जहां हथियार और जिंदा कारतूस के साथ कई अन्य सामान को भी बरामद किया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है और घटना की निष्पक्ष जांच करने में जुटी हुई है.' - हिमांशु कुमार, एसपी

युवक की हुई थी निर्मम हत्या : बता दें कि पिछले 31 अक्टूबर को छठ पूजा समापन के बाद भगवान सूर्य की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपजे विवाद में सिंगही मुहल्ले के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. सिंगही मुहल्ले के रितिक सिंह और उनके साथियों द्वारा उसी मुहल्ले के देवजी सिंह के 26 वर्षीय पुत्र ढेमन सिंह को धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जबकि सिंगही गांव निवासी अभिषेक सिंह और सागर सिंह को हथियार बंद बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.