भोजपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरा टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा-बेगमपुर के पास राहगीरों और बैंक ग्राहकों पर खुजली वाला पाउडर फेंककर लूटपाट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के बदमाशों को पकड़ा है.
यह भी पढ़ें- बड़हरा: युवक की गला काटकर हत्या, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर किए कई वार
पकड़े गए बदमाशों के पास से कागज की पुड़िया में छिपाकर रखा गया खुजली पाउडर भी बरामद किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए सभी सात बदमाशों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की दो बाइक के अलावा 15 मोबाइल भी बरामद किया गया है.
किराये का कमरा लेकर रह रहे थे बदमाश
कटिहार जिले के जुरावरगंज निवासी कोढ़ा गैंग के बदमाश 6 मार्च को आरा आए थे. वे धरहरा-बेगमपुर निवासी ठाकुर राय के दो मंजिले मकान में किराये पर कमरा लेकर रहते थे. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोढ़ा गैंग के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मकान से सभी बदमाशों को धर दबोचा गया.
पकड़े गए कोढ़ा गैंग के बदमाश दूसरे के नाम पर बने आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करते थे. पुलिस को तलाशी के दौरान दूसरे के नाम पर बना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक पासबुक मिला है. इसके अलावा लोहे का तीन हुक और एक कैंची भी बरामद किया गया है.