ETV Bharat / state

भोजपुर को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर RJD विधायक का धरना

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:25 PM IST

विधायक अनवर आलम ने कहा कि भोजपुर को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित किया जाए. यहां सबसे ज्यादा बाढ़ से लोग प्रभावित होते हैं.

विधायक अनवर आलम

भोजपुर: बिहार में बाढ़ को लेकर फिर से सियासत तेज हो गई है. आरा सदर प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर आरजेडी ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान आरजेडी विधायक अनवर आलम ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को बिहार सरकार नहीं बचा सकी तो जनता दूर की बात है.

विधायक की तमाम दल से अपील
विधायक अनवर आलम ने कहा कि भोजपुर को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित किया जाए. यहां सबसे ज्यादा बाढ़ से लोग प्रभावित होते हैं. आरजेडी विधायक ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि मैं लोगों की चिंता करूं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर दल के साथी दल से ऊपर उठकर तमाम लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद करें.

धरना देते आरजेडी विधायक

RJD विधायक का CM पर तंज
आरजेडी विधायक अनवर आलम ने कहा कि नीतीश सरकार जिसे आपदा कहती है, यह आपदा नहीं सरकार की नाकामी है. जिससा खामियाज पूरा शहर भुगत रहा है. उन्होंने नगर निगम पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि निगम में लोगों ने लूट मचा रखी है. सिस्टम फेल है तभी तो पटना डूब गया.

bhojpur
धरना में शामिल लोग
Intro:बाढ़ ग्रस्त घोषित करने को लेकर राजद विधायक का धरना

भोजपुर।

आरा प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने के उद्देश्य से सदर विधायक के नेतृत्व में सदर प्रखंड में राजद का एक दिवसीय धरना दिया गया. राजद विधायक अनवर आलम ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकार निकम्मी की सरकार है उपमुख्यमंत्री खुद पानी में डूब रहे हैं वह दूसरों को क्या बचाएंगे उन्होंने बिहार सरकार से भोजपुर को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग की.विधायक ने कहा कि एक समाज के प्रहरी होने के नाते, समाज के कार्यकर्ता होने के नाते, परिवार के सदस्य के नाते मेरा दायित्व और कर्तव्य बनता है कि मैं अपने विधानसभा के लोगों की चिंता करूं.


Body:उन्होंने हर दल के साथी से अपील किया कि दल से ऊपर उठकर तमाम बाढ़ पीड़ितों की मदद करें. नीतीश सरकार जिसे आपदा कहती है यह आपदा नहीं पूरा शहर डूब रहा है यह नगर निगम की लूट के कारण ऐसा हुआ है. यह सिस्टम फेल है नगर निगम की लूट हुई है जिस कारण शहर में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. अनवर आलम ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के हाफ पैंट वाली वायरल फोटो पर चुटकी लेते हुए कहा कि पटना को इन्होंने डुबो दिया और खुद भाग रहे हैं. पटना में बाढ़ का पानी नहीं है नाला का पानी है इसी नाले के पानी में इन्हें डूब जाना चाहिए.

बाइट-राजद विधायक सदर आरा(अनवर आलम)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.