ETV Bharat / state

भोजपुर: प्रदर्शनकारियों ने 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध में भभुआ इंटरसिटी ट्रेन को जलाया

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 5:52 PM IST

भोजपुर में प्रदर्शन के दौरान ट्रेन में लगाई आग
भोजपुर में प्रदर्शन के दौरान ट्रेन में लगाई आग

केन्द्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ भोजपुर में उग्र प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest) किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भभुआ इंटरसिटी ट्रेन को आग (Protesters Set Bhabua Intercity Train On Fire) के हवाले कर दिया. आगजनी और तोड़फोड़ से इस रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना 'अग्निपथ स्कीम' (Agneepath Scheme Army) के खिलाफ देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. तीन दिन से सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह शक्रवार को भोजपुर जिले के कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी भभुआ इंटरसिटी में आग लगा दी. जिसमें ट्रेन की पांच बोगियां जलकर नष्ट हो गई. इस दौरान आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक को भी ब्लॉक कर दिया. जिस वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली

भभुआ इंटरसिटी की पांच बोगियां नष्ट: प्रदर्शन और तोड़फोड़ के कारण इस रूट पर रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वहीं आगजनी में भभुआ इंटरसिटी की पांच बोगियां जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. आरा और बिहटा से बुलाए गए अग्निशमन विभाग की कई गाड़िया आग बुझाने में जुटी रही. करीब 4 घंटे के प्रयास के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया जा सका. तब तक 5 बोगी पूरी तरह जल चुकी थी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगाई थी लेकिन देखते-देखते आग पांच बोगी में फैल गई.

प्रदर्शन से ट्रेनों का परिचालन बाधित: इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया था. वहीं पटना से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेन लाइन पर आगजनी के कारण परिचालन बाधित रहा. जिस वजह से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि बीते मंगलवार को केंद्र सरकार ने दशकों से चले आ रहे सेना में भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर नई प्रक्रिया की घोषणा की. इस नई योजना को अग्निपथ स्कीम नाम दिया गया है. जिसके विरोध में देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है.

वहीं देशभर में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस‌ साल के लिए अग्निपथ भर्ती योजना में एक बड़ा संशोधन किया है. जिसके तहत इस साल अग्निपथ योजना के लिए युवाओं की अधिकतम आयु 23 साल (Agnipath Recruitment New Age Limit) कर दी गई है. बीते गुरुवार की देर शाम रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर सरकार के अग्निपथ स्कीम में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.