ETV Bharat / state

भोजपुर में ट्रक ड्राइवर से घूस लेते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, SP बोले- 'जांच के बाद होगी कार्रवाई'

भोजपुर में पुलिसकर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल (Policeman taking bribe in Bhojpur) हुआ है. पुलिसकर्मी बालू लदे ट्रक को पास कराने के लिए ट्रक ड्राइवर से 1500 रुपए की घूस मांग रहा था.

भोजपुर में पुलिसकर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल
भोजपुर में पुलिसकर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 1, 2022, 6:08 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है. बालू लदे ट्रक को पास कराने के लिए ट्रक ड्राइवर से घूस लेते वीडियो (Bribe for passing sand laden truck) सामने आया है. पैसा लेते हुए ये वायरल वीडियो कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर पुल के समीप का बताया जा रहा है. ट्रक ड्राइवर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर वीडियो ईटीवी भारत की टीम को दिया.

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते चकबंदी विभाग का क्लर्क गिरफ्तार, निगरानी विभाग के DSP ने रंगे हाथों दबोचा

बालू लदे ट्रक को पास कराने के लिए घूस: ट्रक ड्राइवर ने बताया कि सिपाही के द्वारा 1500 रुपए की डिमांड की गई थी. ड्राइवर के द्वारा कुछ रुपये कम दिए जा रहे थे, लेकिन सिपाही एक भी रुपया कम करने का नाम नहीं लिया और पूरे 1500 रुपए ड्राइवर से लिए. पीड़ित ड्राइवर ने खुद को छपरा जिले का निवासी बताया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि ड्राइवर सिपाही से कुछ पैसे कम करने को लेकर आग्रह कर रहा है और बोल रहा है कि बस इतना ही पैसा है इसमें खाना भी खाना है, लेकिन बिल्कुल गूंगा-बहरा बन कर फोन पर बात कर रहा है और ड्राइवर की एक नहीं सुन रहा है.

इस मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक से इस वीडियो को लेकर संपर्क किया गया तो भोजपुर एसपी विनय तिवारी (Bhojpur SP Vinay Tiwari) ने कहा कि ''वीडियो की जांच कराई जाएगी और सत्य साबित होगा तो पैसे लेते हुए सिपाही को सस्पेंशन के साथ-साथ उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.''

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है. बालू लदे ट्रक को पास कराने के लिए ट्रक ड्राइवर से घूस लेते वीडियो (Bribe for passing sand laden truck) सामने आया है. पैसा लेते हुए ये वायरल वीडियो कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर पुल के समीप का बताया जा रहा है. ट्रक ड्राइवर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर वीडियो ईटीवी भारत की टीम को दिया.

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते चकबंदी विभाग का क्लर्क गिरफ्तार, निगरानी विभाग के DSP ने रंगे हाथों दबोचा

बालू लदे ट्रक को पास कराने के लिए घूस: ट्रक ड्राइवर ने बताया कि सिपाही के द्वारा 1500 रुपए की डिमांड की गई थी. ड्राइवर के द्वारा कुछ रुपये कम दिए जा रहे थे, लेकिन सिपाही एक भी रुपया कम करने का नाम नहीं लिया और पूरे 1500 रुपए ड्राइवर से लिए. पीड़ित ड्राइवर ने खुद को छपरा जिले का निवासी बताया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि ड्राइवर सिपाही से कुछ पैसे कम करने को लेकर आग्रह कर रहा है और बोल रहा है कि बस इतना ही पैसा है इसमें खाना भी खाना है, लेकिन बिल्कुल गूंगा-बहरा बन कर फोन पर बात कर रहा है और ड्राइवर की एक नहीं सुन रहा है.

इस मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक से इस वीडियो को लेकर संपर्क किया गया तो भोजपुर एसपी विनय तिवारी (Bhojpur SP Vinay Tiwari) ने कहा कि ''वीडियो की जांच कराई जाएगी और सत्य साबित होगा तो पैसे लेते हुए सिपाही को सस्पेंशन के साथ-साथ उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.''

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.