ETV Bharat / state

भोजपुर में दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, ससुर को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 2:30 PM IST

भोजपुर में एक विवाहिता की हत्या (Murder of a Married Woman in Bhojpur) कर दी गई है. विवाहिता महिला रेणु से दहेज के लिए अपने मां बाप को बोलने के लिए कहा जा रहा था लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

दहेज विवाद
दहेज विवाद

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. जिले के आरा शहर के जगदेव नगर निवासी संतोष कुमार से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद रेणु के ससुरालवालों ने उससे दहेज के पैसे की मांग शुरू कर दी. साथ ही मायके से बंटवारा कर संपत्ति अपने नाम करने की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब रेणु ने ऐसा करने से मना किया तब उसके पति और ससुरालवालों ने मारपीट करने लगा. जब रेणु ने मारपीट का विरोध किया, तब उसके निर्दयी पति और ससुराल के सदस्यों ने उसकी हत्या करने के बाद घर में पंखे से लटका दिया.

यह भी पढ़ें: लीजिए.. सुनिए! साधु-लालू परिवार विवाद पर भोजपुरी गाना- 'साधु मामा काहे पागलाइल बानी'

हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटकाया: बताया जाता है कि गजराजगंज ओपी के बरगही गांव निवासी अरुण कुमार ने अपनी बेटी रेणु की शादी 2019 में भोजपुर के जगदेव नगर निवासी संतोष कुमार से शादी किये थे. रेणु के घरवालों के मुताबिक शुरुआत में तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन कुछ दिनों के बाद रेणु के मायकेवालों ने बताया कि बेटी के साथ उसके परिवार वाले ज्यादती कर प्रताड़ित करते हैं. रेणु के परिवार वालों ने बताया कि लोक लाज के डर से बेटी किसी को कुछ भी नहीं बताती थी. उसके बाद ज्यादा ज्यादती होने पर बेटी ने अपनी मां को सारी बातें बता दी थी. फिर भी उनलोगों ने लोक-लाज के डर से पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दिये. इन सब के बावजूद भी रेणु परिवार के साथ रह रही थी लेकिन उसके ससुराल के लोगों ने आज रेणु की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया. उसके बाद उसके पति संतोष ने उन्हें फोन कर रेणु के खुदकुशी किये जाने की सूचना दिया.उसके बाद घर से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- भांजे तेजप्रताप के 'गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार' से भड़के साधु यादव, बोले बच्चों को कंट्रोल करें लालू-राबड़ी

मृतक रेणु का ससुर गिरफ्तार: घरवाले आनन-फानन में अपने बेटी के ससुराल पहुंचे. सूचना मिलने के बाद नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेणु के ससुराल में मौजूद उसके ससुर को गिरफ्तार (Father in Law arrested In bhojpur) कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल नवादा पुलिस रेणु के मायकेवालों से पूछताछ कर रही है, पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.