आरा में अन्यंत्रित ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को रौंदा, घटनास्थल पर पुत्र की मौत

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:16 PM IST

RAW

बिहार के भोजपुर (Road Accident In Bhojpur) में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. जिससे पुत्र ही मौके पर मौत हो गई. वहीं पिता का इलाज एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरः जिले के आरा में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार पिता पुत्र को रौंद दिया. जहां हादसे में बेटे की घटनास्थल पर ही मौत (Youth Died In Road Accident In Bhojpur) हो गई. जबकि पिता बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सारण जिला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप आरा छपरा फोरलेन की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सोनपुर में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, दोस्त के यहां से लौटने के दौरान हुआ हादसा

कुतुबपुर जाने के दौरान हादसाः मृतक की पहचान सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी 26 वर्षीय डब्लू मांझी के रूप में हुई है. जबकि सड़क दुर्घटना में मृतक के पिता हरिकिशुन मांझी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक के परिजनों की माने तो डब्लू मांझी अपने पिता हरिकिशुन मांझी को बाइक पर बैठा कर आरा आए हुए थे. जहां काम खत्म होने के बाद दोनों पिता-पुत्र बाइक से अपने घर कुतुबपुर जा रहे थे. इसी दौरान कोईलवर के राजापुर गांव स्थित फोरलेन पर हादसा हो गया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिसः इधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं. बहरहाल घटना बारे में पुलिस ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिर में काफी गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.