ETV Bharat / state

आरा: अमरेन्द्र प्रताप सिंह के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:45 PM IST

विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के मंत्री बनने पर बीजेपी कार्यकताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां जाहिर की.

mla amarendra pratap singh sworn in as minister
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

आरा: आरा और बड़हरा से भाजपा की जीत के बाद से हर्षित भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला है. आरा से नवनिर्वाचित विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह को बिहार की नई सरकार में अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें मंत्री बनाया गया है.

मंत्री पद का लिया शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. अमरेन्द्र प्रताप सिंह के शपथ के बाद से आरा में जश्न का माहौल बना हुआ है. बीजेपी कार्यकताओं ने पटाखा छोड़कर एक-दूसरे को मिठाईयां बांटी है. अमरेन्द्र प्रताप सिंह के मंत्री बनने से लोगों का कहना है कि अब आरा का विकास हो सकेगा.

mla amarendra pratap singh sworn in as minister
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

3 हजार वोटों से जीते
अमरेंद्र प्रताप सिंह 5वीं बार आरा से जनप्रतिनिधि चुने गए हैं. 2000-2015 तक विधायक रह चुके अमरेन्द्र प्रताप 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में 662 के मामूली वोटों से हार गए थे. वहीं 2020 के चुनाव में फिर से 3000 मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे. इस बार उनकी ईमानदार छवि को देखते हुए बीजेपी की केंद्रीय टीम ने बिहार राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.