ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती को ले गया मुंबई, शादी का बनाया दबाव तो स्टेशन पर छोड़ हुआ फरार

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:06 AM IST

आरा (Arrah) में एक युवती ने गांव के ही रिश्तेदारी में आए युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई है.

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुर: बिहार के आरा (Arrah) में शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण (Misdeed) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक पर एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. पीड़िता ने बगल के गांव के रहने वाले नागेंद्र यादव पर आरोप लगाया है.

13 जून को प्रेमी के साथ भागी थी युवती
पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक की उसके गांव में रिश्तेदारी है. जिस कारण वह अक्सर उसके घर आता जाता रहता था. इसी बीच दोनों में नजदीकी बढ़ी और एक दूसरे से प्यार करने लगे. पीड़िता ने बताया कि इस महीने की 13 तारीख को दोनों घर से भागकर मुंबई चले गये.

यह भी पढ़ें:VIDEO: प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी मंदिर में शादी

आरण्य देवी मंदिर में शादी करने का किया था वादा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर इस दौरान कई बार यौन शोषण किया. उसने बताया कि जब वह शादी के बारे में पूछती तो वह आरा के आरण्य देवी मंदिर में शादी करने की बात कहकर टाल देता था. पीड़िता ने कहा कि जब उसने शादी को लेकर दबाव बनाना शुरू किया तो नागेंद्र उसे लेकर आरा चला आया. दोनों 19 जून को ट्रेन से आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे.

रेलवे स्टेशन से गायब हुआ नागेंद्र
स्टेशन पर उतरने के बाद आरोपी नागेंद्र बिना उसे कुछ बताये वहां से गायब हो गया. काफी देर तक नागेंद्र की खोजबीन करने पर जब वह नहीं मिला तो पीड़िता अपने घर चली आयी. इसके बाद उसने अपनी आपबीती अपने परिवार वालों को सुनाई.

यौन शोषण का दिया आवेदन
19 जून की शाम स्थानीय थाने में पहुंचकर युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की लिखित शिकायत की. पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज की. युवती को मेडिकल जांच के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें:तिलक चढ़ने के बाद भी युवक नहीं भुला पाया 'प्यार', प्रेमिका संग हुआ फुर्र, गुस्से में भाई ने मारी 2 लोगों को गोली

आरोपी युवक की तालाश जारी
वहीं, पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चला रहा था. 13 जून को दोनों भाग कर मुंबई चले चले गए थे. वहीं पर आरोपी युवक द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती की गई. युवती ने शादी करने को कहा तो आरोपी ने इनकार कर दिया और आरा रेलवे स्टेशन पर आकर पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.