ETV Bharat / state

भोजपुरः हथियार के बल पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक से की 1 लाख 10 हजार की लूट

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 1:50 AM IST

भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के दम पर सीएसपी संचालक से एक लाख 10 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुफस्सिल थाना
मुफस्सिल थाना

भोजपुर: बिहार में लगातार बेखौफ बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station Area) का है, जहां बेलघाट गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक (CSP Operator) से हथियार के बल पर एक लाख 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अपराधियों की बल्ले-बल्ले, अब मुखिया पति को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालक पवन कुमार बाइक से धोबहां ओपी के बेलघाट से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित सीएसपी केंद्र जा रहे थे. तभी बेलघाट-सुंदरपुर कुड़ियां गांव के बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया. उनके नहीं रुकने पर पिस्टल तान दिया. जिससे वह अपनी बाइक रोक दिये. बाइक रुकने पर बदमाश उनसे पैसों से भरा बैग लेकर बक्सर की ओर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: CO को BJP विधायक के भाई से जान का खतरा, कहा- फोन पर दी गाली और खाल खींचने की धमकी

इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से एक लाख 10 हजार रुपये की लूट की है. इस मामले में संचालक ने एफआईआर दर्ज करवाई है. मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.