ETV Bharat / state

भोजपुर में उद्योग मंत्री शाहनवाज ने उद्यमियों के साथ की बैठक, कहा- 'आरा में उद्योग की अपार संभावनाएं'

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:00 PM IST

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन शनिवार को भोजपुर पहुंचकर व्यवसायियों और उद्यमियों के साथ बैठक की. जिले में उद्योग की संभावानाओं पर चर्चा की. जिसके बाद वे आज आरा के रमना मैदान में उद्योग मेले का उद्घाटन (Inaugurate Industry Fair in Bhojpur ) किया. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर पहुंचे उद्योग मंत्री ने उद्यमियों के साथ की बैठक
भोजपुर पहुंचे उद्योग मंत्री ने उद्यमियों के साथ की बैठक

भोजपुर : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन शनिवार भोजपुर ( Shahnawaz Hussain in Bhojpur ) पहुंचे. गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. शाहनवाज हुसैन ने जिले में उद्योग विस्तार को लेकर व्यवासियों और उद्यमियों के साथ बैठक की. इसमें कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : उद्योग मंत्री शाहनवाज का दावा- रोजगार के मामले में सबसे आगे होगा बिहार

बैठक के दौरान इस दौरान सभी लोगों ने उद्योग विस्तार को लेकर बारी- बारी से अपनी बात रखी और कई तरह के चर्चा भी की. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी पटना से काफी कम दूरी होने की वजह से भोजपुर में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं.

देखें वीडियो

'उद्यमियों और व्यवसायियों द्वारा यहां निवेश करने के बहुत सारे वैकल्पिक व्यवस्थाएं हैं. वैसे यहां इथेनॉल का बड़ा उद्योग लगाने का काम भी चल रहा है. साथ ही कई तरह के सरकार और उद्यमियों द्वारा यह इन्वेस्टमेंट भी किया जाएगा. जिससे यहां के काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा.' :- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

इसे भी पढ़ें- 25 साल बाद बुनकरों और फार्मासिस्टों को मिला बकाया वेतन, बोले शाहनवाज- 'ठीक करेंगे निगम के हालात'

बता दें कि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भोजपुर दौरे पर हैं. समीक्षा बैठक के बाद शहर के रमना मैदान स्थित उद्योग मेले (Inaugurate Industry Fair in Bhojpur) में उद्घाटन किया. मेले में राज्य के सभी 38 जिले से जुड़े खादी ग्रामोद्योग विभाग के लोग अपना-अपना स्टॉल लगाएंगे. इस मौके पर बिहार विधान सभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई विधायक और मंत्री शामिल हुए. राज्य स्तरीय मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले समेत पूरे राज्य में खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के साथ इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.