ETV Bharat / state

पत्रकारों ने पूछा सवाल तो बोले शाहनवाज- 'कौन जिन्ना? वो जो पतला-दुबला खतरनाक आदमी था... मैं तो नाम भी नहीं लेता'

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 7:32 PM IST

मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को लेकर सवाल पूछे जाने पर शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा, 'कौन जिन्ना? वो जो पतला-दुबला एक आदमी था, बड़ा खतरनाक था. सबसे ज्यादा नुकसान भारत के मुसलमानों को हुआ, उस आदमी से. उस आदमी का नाम लेना भी मैं सही नहीं मानता.'

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

वैशाली: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ में हिंदुत्व (Hindutva) की तुलना आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस (ISIS) से करने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर से मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की तारीफ करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को सोच समझकर अपनी बातें रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह ने जिन्ना पर खालिद अनवर के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा- 'ये उनकी निजी राय'

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिन्ना के नामों का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इन बयानों से उनको इत्तेफाक नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेते रहें, लेकिन मैं तो उसका नाम भी नहीं लूंगा.

शाहनवाज हुसैन का बयान

"कौन जिन्ना? वो जो पतला-दुबला एक आदमी था, बड़ा खतरनाक था. देश बंट गया, अब ये देश हम बंटने नहीं देंगे. वो दुनिया से भी चला गया और देश बंट भी गया. सबसे ज्यादा नुकसान भारत के मुसलमानों को हुआ, उस आदमी से. उस आदमी का नाम लेना मैं सही नहीं मानता"- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल ने राहुल गांधी को भेजी 'गीता', कहा- हिंदुत्व को समझना चाहते हैं तो अध्ययन जरूर करें

वहीं, सलमान खुर्शीद की ओर से हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से करने पर शाहनवाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सभी को एक नजर से देखना ही हिंदुत्व है. ऐसे में उनकी किताबों में जो बातें लिखी गई है, वह आपत्तिजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि सलमान खुर्शीद और राहुल गांधी को हिंदुत्व से आतंकवाद को जोड़ने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है.

बिहार में शराबबंदी कानून पर अपनी सीधी प्रतिक्रिया देते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार शराब बंदी कानून पर अडिग है और इससे पीछे हटने वाली नहीं है. जहां तक आरजेडी के आरोपों की बात है तो अभी उपचुनाव में दो सीटों पर पार्टी है, इसलिए कुछ भी बोल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.