ETV Bharat / state

Bhojpur Crime News: डबल मर्डर का मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, कई सालों से था फरार

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 9:10 PM IST

बालू घाट पर हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बालू घाट पर हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भोजपुर डबल मर्डर (Bhojpur Double murder Case) के मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. बालू घाट पर हुए दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी को झारखंड से पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार की टीम ने झारखंड में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पचरूखिया कला गांव निवासी शशि कांत पांडे को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर: बिहार के भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता (Bhojpur Crime News) मिली है. जहां पुलिस ने पूर्व में बालू के बर्चस्व को लेकर हुई दोहरे हत्याकांड में शामिल वर्षों से फरार एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, रंगदारी समेत 10 संगीन मामले पहले से भी दर्ज हैं. पुलिस को यह सफलता कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया कला गांव से मिली है.

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 11 जवान जख्मी

डबल मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार की टीम ने झारखंड से इस डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी भोजपुर के सोन दियारा का आतंक व अवैध बालू माफिया सत्येंद्र पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य भी है. शशिकांत पांडे की गिरफ्तारी का खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी.जहां उनके द्वारा बताया गया कि पिछले साल 21 जनवरी को कोईलवर सोन तटीय इलाके में दो बालू माफिया गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी.

'गोलीबारी में दो व्यक्ति संजीत कुमार और दुर्गेश मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर थाना में कांड संख्या 55/22 दर्ज किया गया था. इस कांड में प्राथमिक अभियुक्त के तौर पर शशिकांत पांडे घटना के बाद से ही फरार चला रहा था. पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस को शशिकांत पांडे की झारखंड राज्य में छिपे होने की सूचना मिली.' - प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर एसपी

फरार आरोपी पर पहले से हैं कई मामले दर्ज : भोजपुर एसपी ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उक्त जगह पर छापेमारी कर वर्षो से फरार अभियुक्त शशिकांत पांडे को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश का अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. जिसके ऊपर करीब 10 से ज्यादा अपराधिक मामलों में दर्ज हैं. यह अभियुक्त भी है फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर उसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.