ETV Bharat / state

Bihar 12th Result 2023: सेकेंड डिवीजन आने से परेशान था छात्र, उठाया खौफनाक कदम

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:47 PM IST

बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं परीक्षा में कम नंबर आने से भोजपुर में इंटरमीडिएट के एक छात्र ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव की है. छात्र की पहचान पिपरहिया गांव के राम जीत राम के 16 वर्षीय अजित कुमार के रूप में की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर पर छात्र ने की आत्महत्या
भोजपुर पर छात्र ने की आत्महत्या

भोजपुर: इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार को भोजपुर में एक (Suicide attempt in Bhojpur) छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव की है. जहां इंटरमीडिएट में सकेंड डिवीजन आने के बाद हतास छात्र आत्महत्या करने का प्रयास किया. गम्भीर हालात में छात्र को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र की पहचान पिपरहिया गांव के राम जीत राम के 16 वर्षीय अजित कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : Bihar 12th Result 2023 : 'हम किसी से कम नहीं', बिटिया ने टॉपर बनकर परिवार का बढ़ाया मान, जानिए क्या है आगे का प्लान...

सेकेंड डिवीजन आने से छात्र था हताश: बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ है. रिजल्ट आने के बाद सफल छात्र-छात्रए जहां मिठाई बांट रहे और खुशिया मना रहे. वहीं एक छात्र आत्महत्या करने का प्रयास किया है. सेकेंड डिवीजन आने वाला छात्र मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के राम जीत राम के 16 वर्षीय अजित कुमार ने खौफनाक कदम उठा लिया है.

आरा एसबी कॉलेज में कॉमर्स का छात्र है: परिजनों ने बताया कि वह आरा एसबी कॉलेज में कॉमर्स का छात्र है. छात्र के परिजन ने बताया कि अजीत पढ़ने में अच्छा था और इंटर के परीक्षा के लिए बहुत मेहनत भी किया था. मंगलवार जब उसका रिजल्ट आया तो ये बात घर वालों को जानकारी नहीं थी, लेकिम छात्र अपना रिजल्ट देख लिया और जब उसको पता चला कि वो सेकेंड डिवीजन आया है. तब वह बन्द कमरे में फिनाइल पी लिया बाद में उसके घर वाले जब अचेत अवस्था मे देखा तो सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.

"मंगलवार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ. घर वालों को इस बात की जानकारी नहीं थी, लेकिन वह अपना रिजल्ट देख लिया. सेकेंड डिवीजन से हताश होकर वह कमरा बंद कर फिनाइल पी लिया. घर वाले उसे अचेत अवस्था मे देखा तो सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है." -परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.