ETV Bharat / state

जब तेजस्वी कर रहे थे अस्पताल का उद्घाटन.. दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष चुनाव में चले लात-घूंसे.. देखें VIDEO

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:50 PM IST

भोजपुर आरजेडी जिलाध्यक्ष चुनाव में मारपीट (Fight In Bhojpur RJD District President Election) का मामला सामने आया है. 16 सितंबर को भोजपुर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम के साथ कोइलवर में बने मानसिक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में व्यस्त थे तो दूसरी तरफ आरजेडी के भोजपुर जिलाध्यक्ष चुनाव में जमकर लात-घूंसे चल रहे थे. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में आरजेडी दो फाड़
भोजपुर में आरजेडी दो फाड़

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आरजेडी पार्टी का अंतर्कलह सबके सामने आ गया है. एक तरफ 16 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कोइलवर में बने मानसिक अस्पताल का उद्घाटन किया (Nitish Kumar Inaugurate Mental Health Clinic) था. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ भोजपुर जिला अध्यक्ष चुनाव में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आरजेडी के दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चल रहे थे. मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- वैशाली आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच बवाल, देखें VIDEO

भोजपुर में RJD जिलाध्यक्ष चुनाव में मारपीट : बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को आरजेडी जिला अध्यक्ष का चुनाव आरा के एक निजी रिसोर्ट में कराया जा रहा था, जहां पर एक तरफ निवर्तमान जिला अध्यक्ष बीरबल यादव अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे, तो वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके आदिब रिजवी दूसरी तरफ से दावेदार थे. दोनों दावेदार को जिताने के लिए आरजेडी पार्टी में दो फाड़ होने की बात सामने आई है. एक तरफ आरजेडी के सैकड़ों कार्यकर्ता और कई प्रखंड के अध्यक्ष बीरबल यादव को समर्थन कर रहे थे, तो दूसरी तरफ दूसरे पक्ष को आरजेडी भोजपुर जिले के कई बड़ी हस्तियां समर्थन दे रही थीं.

भोजपुर में आरजेडी दो फाड़ : पार्टी संविधान के चुनावी नियम के द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार साधु को बनाया गया था जबकि सह निर्वाचन पदाधिकारी पूनम यादव को बनाया गया था. जिला अध्यक्ष चुनाव में आरजेडी के अंदर कई तरह का विवाद था. लेकिन जो विवाद तूल पकड़ा, वो दरअसल ये था कि सह निर्वाचन पदाधिकारी पूनम यादव को एक पक्ष चुनावी कार्यक्रम में नहीं जाने दे रहा था, इस बात को लेकर दूसरा पक्ष पहले पक्ष से भिड़ गया और चुनावी हॉल के बाहर ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.

भोजपुर RJD जिलाध्यक्ष चुनाव में दो पक्ष आपस में भिड़े : वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ लोग हाथ-पैर चला कर मारपीट कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम आरजेडी के कई नेताओं से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन कोई नेता सामने नहीं आया. बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में आरजेडी की काफी आलोचना हो रही है. और सबसे बड़ी बात है कि 16 सितंबर को एक तरफ आरजेडी जिला अध्यक्ष का चुनाव हो रहा था और वहां मारपीट का अखाड़ा बना था तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव भी महज कुछ ही दूरी पर मानसिक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

'जो पार्टी खुद का घर नहीं सम्भाल पा रही है, वो 12 करोड़ जनता के राज्य को क्या संभालेगी. जंगलराज की बात जो सामने आ रही है, वो गलत नहीं है. क्योंकि आरजेडी ने साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी ही हिंसक हैं. मारपीट की विचारधारा वाली पार्टी है आरजेडी. आरजेडी एक पारिवारिक पार्टी है, मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री बनने की बात जब भी होगी तब वो लालू-राबड़ी परिवार के सदस्य की ही होगी.' - प्रेम रंजन चतुर्वेदी, बीजेपी जिला अध्यक्ष

कोइलवर में बने मानसिक अस्पताल का उद्घाटन : गौरतलब है कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोइलवर में बने मानसिक अस्पताल का उद्घाटन किया (Nitish Kumar Inaugurate Mental Health Clinic) था. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और जनसंसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. काेइलवर मानसिक अस्पताल बिहार का पहला मानसिक अस्पताल है. झारखंड अलग हो जाने के बाद बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल नहीं था. इसे 128 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जहां 272 बेड उपलब्ध होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.