ETV Bharat / state

भोजपुर: पूर्व के विवाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े बाजार में युवक को मारी गोली, घायल

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:47 AM IST

पूर्व के विवाद में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Criminals shot a young man in bhojpur
Criminals shot a young man in bhojpur

भोजपुर: नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान 25 साल के उत्तम राय के रूप में हुई है. उसे 2 गोली लगी है. बताया जाता है कि उसे पूर्व के विवाद में गोली मारी गई है.

3 बदमाशों ने की फायरिंग
घायल युवक ने बताया कि सरस्वती पूजा में उसने दो युवकों के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराया था. इसी कारण से उसे गोली मारी गई है. तीन की संख्या में आए बदमाशों ने मुझ पर फायरिंग कर दी.

जांच में जुटी पुलिस
सदर अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि युवक को प्राथिमक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं गोलीबारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.