ETV Bharat / state

भोजपुर: वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया हंगामा, DM को दिया आवेदन

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 2:28 PM IST

सफाईकर्मियों ने किया हंगामा
सफाईकर्मियों ने किया हंगामा

वेतन भुगतान और ईपीएफ की राशि भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने हंगामा किया है. इसके साथ ही डीएम के समक्ष एक आवेदन भी दिया है. सफाई कर्मियों का कहना है कि वेतन भुगतान नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मी हड़ताड़ पर चले जाएंगे.

भोजपुर: पिछले दो माह से वेतन भुगतान और ईपीएफ राशि की भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने नगर निगम में प्रर्दशन किया है. नगर निगम के सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर और संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है. इस दौरान सफाई कर्मियों ने संवेदक का घेराव भी किया. जिसका नेतृत्व सफाई कर्मी के नेता गोपाल प्रसाद ने किया.

इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर: जानकी एक्सप्रेस और जेसीबी में भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

दो माह से नहीं दिया गया वेतन
सफाई कर्मियों का आरोप है कि दो माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. 9 माह से ईपीएफ की राशि खाते में नहीं भेजी गई है. ईपीएफ की राशि का कोई भी हिसाब-किताब नगर निगम के माध्यम से नहीं दिया जा रहा है. जिसके वजह से घर चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है. नेता गोपाल प्रसाद ने कहा कि-

नीतीश के सरकार में अफसरों के माध्यम से गरीब और कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है. दो माह बीत गया लेकिन अबतक नगर निगम के माध्यम से वेतन भुगतान को लेकर कोई पहल नहीं दिख रहा है. घर कैसे चलेगा यह नहीं समझ में आ रहा है. -गोपाल प्रसाद, सफाई कर्मी के नेता

ये भी पढ़ें: पटना से अब बाइकर्स गैंग की होगी छुट्टी! SP ने बनाई रणनीति

हड़ताल पर जाने की कही बात
सफाईकर्मी सरुण राम ने कहा कि इस सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे. सफाईकर्मी संवेदक के पास पहुंचकर वेतन भुगतान की मांग करने लगें. जब संवेदक ने डिपार्टमेंट का हवाला देते हुए फंड में राशि न होने की बात कही तो सफाई कर्मियों ने संवेदक को घेर लिया. जिसके बाद जमकर नारेबाजी की गई. इसके बाद सफाई कर्मियों का हुजूम सिटी मैनेजर के कक्ष की ओर बढ़ने लगा. जिसके बाद सभी सफाई कर्मी सिटी मैनेजर के चैंबर के पास पहुंच गए.

वेतन भुगतान की गुहार
नगर निगम के कर्मियों ने सिटी मैनेजर से वेतन भुगतान की गुहार लगाई है. लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद सफाई कर्मी ने सिटी मैनेजर के चैम्बर के समक्ष धरना पर बैठ गए. लगभग दो घंटे तक विचार विमर्श करने के बाद कोई समाधन नहीं निकला तो सभी सफाई कर्मी डीएम के पास पहुंच गए. इस दौरान सफाई कर्मियों ने डीएम को आवेदन भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.