ETV Bharat / state

भोजपुर का कुख्यात अपराधी रंजन कुमार गिरफ्तार, बिहार STF को मिली कामयाबी

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:07 PM IST

भोजपुर का कुख्यात अपराधी रंजन कुमार गिरफ्तार (Notorious criminal of Bhojpur Ranjan Kumar arrested) हो गया है. बिहार एसटीएफ (Bihar STF) ने उसे कांड संख्या 6/22 में अरेस्ट किया है.

एसटीएफ
एसटीएफ

पटना: बिहार एसटीएफ (Bihar STF) को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने भोजपुर जिले के कुख्यात वांछित अपराधी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 3 जनवरी 2022 को धारा 392 में भोजपुर में मामला दर्ज किया गया था. उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी परमेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार

भोजपुर का कुख्यात अपराधी रंजन कुमार गिरफ्तार: एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार रंजन कुमार भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. टुनटुन महतो का पुत्र रंजन को कोईलवर भोजपुर थाना कांड संख्या 6/22 में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. वांछित अपराधी के खिलाफ 3 जनवरी 2022 धारा 392 में भोजपुर जिला में मामला दर्ज किया गया था. अपराधी रंजन कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. 11 जनवरी 2022 को भी बड़ा थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय

काफी समय से थी तलाश: वांछित अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार एसटीएफ की टीम के द्वारा जारी किया जा रहा था. अंततः एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा लगातार अभियान चलाकर एसटीएफ के माध्यम से वंचित और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.