ETV Bharat / state

Bhagalpur News: आसमानी कहर ने 3 बच्चों के सिर से छीना पिता का साया, युवक घर का जलावन लाने गया था बगीचा

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 11:06 PM IST

वज्रपात से युवक की मौत
वज्रपात से युवक की मौत

बिहार में गर्मी से राहत तो मिली है पर बारिश अपने साथ मौत का सौगात भी लायी है. तभी तो सूबे के कई जिलों में वज्रपात से लोगों की मौत हो रही है. इसी कड़ी में भागलपुर में एक व्यक्ति की जान चली गयी. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. भागलपुर में बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना जरूर हुआ है लेकिन किसी परिवार के लिए यह मातम बनकर भी आया है. दरअसल एकचारी में ठनका गिरने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वाल्मिकि की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय नौलखा भेज दिया.

ये भी पढ़ें : भागलपुर में वज्रपात से बाप-बेटे की मौत, घर में मचा कोहराम

वज्रपात से हो गई मौत: युवक वाल्मिकि कुमार मजदूरी करता था और घर का जलावन लाने के लिए बगीचा गया हुआ था. वहां से लौटने के दौरान वज्रपात के साथ बारिश शुरू हो गई और युवक के बगल में ही ठनका गिर गया. ठनका की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है वाल्मिकि की शादी 5 साल पहले हुई थी. वह तीन बच्चों का पिता था. जिसमें से एक केवल 9 दिन का है. वाल्मिकि की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

13 लोगों की वज्रपात से गयी जान : बिहार में आसमानी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के अलग अलग हिस्सों में हुए वज्रपात से 13 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा नवादा में तीन लोगों की मौत हुई है. वैसे वज्रपात को लेकर कई बार चेतावनी भी जारी की जाती है. साथ ही कैसे इससे बचें इसके भी उपाय बताए जाते हैं.

Last Updated :Jun 30, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.