ETV Bharat / state

शराब पीकर पहुंचा पति, बीच सड़क पर पत्नी ने चप्पल से की पिटाई

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:12 PM IST

शराबी पति से तंग आकर महिला ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस बाबत महिला बताया कि घर में पिछले 8 दिनों से खाने को कुछ भी नहीं. घर में जवान बेटी है, जो शादी लायक हो गई है. पति को सुधारने के लिए उसने ऐसा किया है.

भागलपुर: सुहागिन अगर चाह ले तो अपने पति के प्राण यमराज से छीन कर ला सकती है. ये पौराणिक कहानी आज भी किताबों में पढ़ने को मिलती है. लेकिन आज के परिवेश में यही सुहागिन अपने पति को गलत मार्ग पर जाने से रोकने के लिए कुछ भी कर सकती है. ताजा मामला कुछ ऐसा ही है, जहां एक महिला ने अपने पति को इसलिए पीट दिया क्योंकि वो जमकर शराब पीता है.

मामला जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमतपुर का है. यहां रानी देवी ने अपने पति गुड्डू यादव की जमकर पिटाई कर दी. दअरसल, गुड्डू हर रोज शराब के नशे में घर पहुंचता था और जमकर गृह कलह करता था. शनिवार को एक बार फिर गुड्डू ने ऐसा ही कुछ किया. इसके बाद पति से तंग आकर रानी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

ऐसे की पति की पिटाई

घर में जवान बेटी और पति से प्यार
बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू है. प्रदेश में शराब पीना कानूनन जुर्म है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रानी कहती है कि घर में एक जवान बेटी भी है. वहीं, उनका पति हर रोज शराब के नशे में चूर होकर बेटी के सामने गाली-गलौज करता है. घर में 8 दिनों से खाने को राशन नहीं है लेकिन गुड्डू को इसकी कोई परवाह नहीं है. लिहाजा, उन्होंने अपने पति को सुधारने के लिए ऐसा किया.

Intro:भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमतपुर में एक महिला अपने पति गुड्डू यादव को बीच सड़क पर चप्पल से पीट रही थी ,दरअसल महिला पति के शराब पीने से तंग आ गई थी । जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया था, पति शराब पीकर शनिवार को भी घर आया था और घर में जवान बेटी को गाली गलौज कर रहा था ,इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने पति को घर से धक्का दे बाहर सड़क पर ले आकर अपनी चप्पल से पीटना शुरू किया । Body:महिला ने बताया कि पति रोज शराब पीकर घर आता है ,पिछले 8 दिन से घर में राशन पानी के लिए कोई पैसा नहीं दिया है , जिससे घर में खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं । जवान बेटी घर में शादी करने योग्य हो गई है लेकिन पति के इस व्यवहार से मैं तंग आ गई हूं ।Conclusion:Visual
Byte - रानी देवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.