'सबौर कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोडने के लिए बनेगा अंडरपास'

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:57 PM IST

Sabour Agricultural University

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रभारी कुलपति डॉ. आर के सोहाने ने कहा कि एनएच और रेलवे क्रॉसिंग के नीचे भूमिगत अंडरपास का निर्माण होगा. अंडरपास से कृषि विश्वविद्यालय से आवासीय परिसर तक लोग, कर्मचारी और अधिकारी आसानी से जा सकेंगे.

भागलपुर: सबौर कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होगा. विवि के प्रशासनिक भवन को आवासीय परिसर से जोड़ने वाला अंडरपास का निर्माण रांची के राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. पुल निर्माण निगम से 14 दिसंबर 2020 को निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी आदेश भी निर्गत कर दिया गया है, लेकिन कुछ तकनीकी कारण से कार्य शुरू नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में जो हुआ गलत लेकिन उसकी वजह से पूरे आंदोलन को डेमोनाइज नहीं किया जा सकता'

एनएच 80 और रेलवे की जमीन के नीचे से गुजरने वाला 550 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा अंडरपास का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 36 करोड़ 35 राख 8 हजार 182 रूपये खर्च किए जाएंगे. अंडरपास निर्माण हो जाने से आवासीय परिसर से विश्वविद्यालय परिसर का प्रशासनिक भवन आसानी से जुड़ जाएगा. अभी दोनों के बीच एनएच और रेलवे ट्रैक है, जिससे विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी को आने-जाने में परेशानी होती है.

पढ़ें: राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रभारी कुलपति डॉ. आर के सोहाने ने कहा कि एनएच और रेलवे क्रॉसिंग के नीचे भूमिगत अंदर पास का निर्माण होगा. अंडरपास से कृषि विश्वविद्यालय से आवासीय परिसर तक लोग, कर्मचारी और अधिकारी आसानी से जा सकेंगे. जल्द ही इसका काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पहले साल में 17.48 करोड़ और दूसरे साल में 19.25 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

रोचक: गढ़ में शाही लीची को टक्कर दे रही चाइना वेरायटी की लीची

विभागीय अधिकारी के अनुसार निर्माण कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट के आसपास अतिक्रमण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.