ETV Bharat / state

Bhagalpur News: गंगा में सांसद प्रतिनिधि के परिवार के 10 लोग डूबे

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:31 PM IST

भागलपुर में गंगा में नहाने के दौरान 10 लोग डूब गए, जिसमें से 2 लापता बताए जा रहे हैं. आठ लोगों को घाट के दुकानदारों ने किसी तरह बचाया. सभी लोग कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के परिवार के सदस्य हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानगंज में गंगा में सांसद प्रतिनिधि के परिवार के 10 लोग डूबे, दो लापता

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया. सोमवार को गंगा नहाने के लिए आए एक ही परिवार के 10 लोग डूब गए, जिसमें से आठ लोगों को दुकानदारों ने किसी तरह बचाया. दो लापता बताए जा रहे हैं, जिसकी खोज SDRF की टीम कर रही है. घटना सुल्तानगंज गंगा घाट की बताई जा रही है. कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के सपरिवार के साथ गंगा नहाने आई थी.

यह भी पढ़ेंः Patna News: बरसी पर गंगा में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार लोग डूबे, दो का शव बरामद

श्राद्ध क्रम के बाद नहाने आए थेः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के सपरिवार श्रद्ध क्रम के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुचे थे. गंगा स्नान करने के दौरान लगभग दस लोग गंगा में डूबने लगे. स्थानीय दुकानदारों की मदद से सात व आठ लोगों को डूबने से बचाया गया, लेकिन दो लोग गंगा में लापता हो गए हैं.

खोजबीन में जुटी SDRF: लापता लोगों में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष और भांजा पियूष कुमार उम्र 25 वर्ष है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, अंचल के राजस्व अधिकारी रवि कुमार, एसडीआरएफ टीम पहुंची. गंगा में लापता लोगों की खोज की जा रही है. उषा देवी के परिजन मिथलेश शर्मा ने बताया कि मां का देहांत होने के बाद श्राद्ध क्रम घर में होने के बाद सपरिवार शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे. गंगा का बेरिकेंटिग टुटा हुआ है. उसी जगह स्नान कर रहे थे तभी हादसा हो गया.

दो लोग लापताः सभी दस लोग डुबने लगे थे. स्थानीय लोगों की मदत से आठ लोगों की जान बच पाई, लेकिन दो लोग गंगा में डुबने पर लापता हैं. जिसका नाम पियूष कुमार बीए के छात्र है. दूसरी प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष है. तीन घंटे के बाद गंगा घाट में SDRF टीम पहुंची है. SDRF टीम हर समय गंगा घाट में रहती तो घटना टाला जा सकता था.

"हम सभी लोग गंगा नहाने आए थे. इसी दौरान 10 लोग डूब गए. दुकानदार की मदद से आठ लोगों को बचाया गया है. एक युवक और एक लड़की लापता है. पुलिस को सूचना दी है तो तीन घंटे के बाद पुलिस आई है. अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है." -मिथलेश शर्मा, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.