ETV Bharat / state

भागलपुरः दो नाबालिग लड़कियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:25 AM IST

नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मृत लड़कियों के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुरः नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला में देर रात दो नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों लड़की रात में खाना-पीना खाकर सोई थी लेकिन सुबह नहीं उठी. लड़कियों के शरीर पर कोई किसी प्रकार के जख्म का कोई निशान नहीं है.

मृतकों में एक तीनटंगा दियारा के झलू दास टोला निवासी गजाधर मंडल की 13 वर्षीय बेटी प्रेमलता कुमारी और दूसरी फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव निवासी ढोराय मंडल की 14 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पेश है एसडीपीओ का बयान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मृत लड़कियों के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है, जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीम की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी से ही मौत के कारणों का पता जल पाएगा.

Intro:भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला में देर रात्रि दो नाबालिक लड़की की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाना-पीना खाकर रात को दोनों लड़की सोई ,सुबह होने पर दोनों मृत पाया । हालात की शव पास या दो लड़की के शरीरपर किसी तरह की कोई निशान नहीं है । पुलिस मौके पर पहुंचकर मौत कारणों की वजह तलाश रही है ,वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।. पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है ,यहां जांच के लिए मेडिकल टीम को बुलाई जाएगी । दोनों मृतक किशोरी तीनटंगा दियारा के झलू दास टोला के गजाधर मंडल की 13 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कुमारी और फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव के ढोराय मंडल की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी है । Body:नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शव के पास या लड़की के शरीर के ऊपर कोई भी निशान नहीं है ,मृत्यु के कारणों का कोई अस्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है ,जांच किया जा रहा है ,जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीम की भी मदद ली जाएगी । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,जहां से मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा ।
Conclusion:घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती रंगरा थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए । दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहीं इलाके में घटना के बाद से सनसनी फैल गई है ।

visual
byte - प्रवेंद्र भारती ( नवगछिया एसडीपीओ )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.