ETV Bharat / state

भागलपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गर्भवती महिला सहित तीन की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 2:29 AM IST

भागलपुर
भागलपुर

बाइक सवार भागलपुर से पूर्णिया जा रहे थे. इसी क्रम में वो ट्रक के चपेट में आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लभगभ चार घंटे तक सड़क को जामकर बवाल काटा.

भागलपुरः नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गर्भवती महिला और बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना खगड़ा के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ की है जहां भागलपुर से पूर्णिया जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी.

ट्रक के चपेट में आने से मौत
मृतकों की पहचान पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित भांगड़ा निवासी मो शाहनवाज आलम, उसकी भाभी जेबा खातून और महिला की पांच वर्षीय बेटी सहिमा खातून के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मो शाहनवाज आलम अपनी भाभी जेबा खातून पति इफ्तेखार आलम और भतीजी सहिमा खातून को बाइक पर उसके मायके शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित जुआखर से लेकर अपने घर भवानीपुर जा रहा था. इसी क्रम में वो ट्रक के चपेट में आ गए.

भागलपुर

4 घंटे तक सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लभगभ चार घंटे तक सड़क को जामकर जमकर बवाल काटा. लोगों को समझाने बुझाने में प्रशासन के पसीने छुट गए. जिले के आलाधिकारियों के भारी मशक्कत के बाद लोग माने. फिर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया.

Intro:bh_bgp_02_belagam_truck_ne_teen_ko_raunda_avbb_7202641
एनएच पर तेज रफ्तार के ट्रक ने तीन को रौंदा मौके पर ही मौत


भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत विक्रमशीला पुल पहुच पथ पर परबत्ता थाना के जगतपुर के पास खगड़ा के बीच विक्रमशिला पहुंच पथ पर बेलगाम हुई ट्रक ने एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली. बेलगाम हुई ट्रक के धक्का लगने से एक साथ देवर, भाभी व भतीजी को मौत हो गई है. मृतक पूर्णिया जिला के शहर भवानीपुर थाना के भंगरा निवासी मो खुर्शीद आलम के पुत्र मो शहनवाज आलम 24 वर्ष, मो इफ्ताकर की पत्नी जेबा खातुन एवं उनकी पुत्री शहिमा खातुन है. मृतक मे जेबा खातून गर्भवती थी. दुर्घटना बुधवार की दोपहर 11 बजे की है. विक्रमशीला पुल पहुच पथ पर काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनो भगालपुर से नवगछिया की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने उसे धक्का मार दिया धक्का लगने के बाद मोटरसाइकिल चला रहे मृतक मो शहनवाज अनियंत्रित होकर गिर गया. Body:मोटरसाइकिल के गिरने के बाद शाहनवाज, जेबा खातून एवं तीन साल की बच्ची शहिमा खातून का सर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। ट्रक चालक अनियंत्रित बेग से तीनों के सर को कुचलते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया. मो शहनवाज हेलमेट भी पहने हुआ था लेकिन ट्रक के पहिये के नीचे आने के कारण हेलमेट का फीता टूट कर छिटक गया इसके बाद उसका सर कुचला चला गया. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. इतनी बड़ी दुर्घटना में मोटरसाइकिल की का सिर्फ एक साइडिंग ग्लास टूटा था और हल्की फुल्की खरोंच आई थी. परिजनों ने बताया कि मृतक मो शाहनवाज अपने बड़ेभाई मो इफ्तकार के ससुराल शाहकुंड थाना क्षेत्र के जवाखर से भाभी जेबा खातून व भतीजी शहिमा खातून को को लेकर अपने घर भंगार लौट रहा था. दुर्घटना के बाद तीनों की विभस्त मौत को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्रमशीला पुल पहुच पथ को जाम कर दिया. पुल पहुच पथ पर जाम करने का बाद दोनो ओर से आवागमन ठप हो गया और पहुच पथ पर भीषण जाम लगा गया. दुर्घटना व ग्रामीणों के द्वारा पहुच पथ के जाम करने की सूचना मिलने पर परबत्ता, नवगछिया, कदवा, गोपालपुर के साथ भगालपुर से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुचें. Conclusion:जहां दुर्घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी ने लोगो को समझा बुझा कर जाम हटाने की दिशा में पहल किया. स्थानीय लोगों ने पहुच पथ पर नो इंट्री की व्यवस्था करने एवं दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग की. करीब तीन घंटे के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुचे. जहां पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. ढाई बजे पहुच पथ पर जाम समाप्त हुआ. कुल तीन घंटे तक पुल पहुच पथ पर आवागमन बाधित रहा. शव को हटाए जाने के बाद विक्रमशीला पुल पहुच पथ पर परिचालन आरंभ हुआ.

वाइट चश्मदीद घटनास्थल नवगछिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.