ETV Bharat / state

भागलपुर: अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान, 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 12:49 PM IST

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस की ओर से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती

भागलपुर: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इस बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई संगीन मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस की ओर से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. इस दौरान चौबीस घंटे के अंदर तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की सफलता को दर्शाता है.

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष भारती

हत्या ,लूट और आर्म्स एक्ट मामले में हुए गिरफ्तार
तीन कुख्यात अपराधी देवराज यादव, बबलू मिश्रा और अरुण कुमार साह को किया गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. ये अपराधी हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने कुख्यात अपराधी देवराज यादव को जिले के लोदीपुर थाना के खुटाहा गांव से गिरफ्तार किया. वहीं सजौर थाना से बबलू मिश्रा और सुलतानगंज थाना से अरुण कुमार साह को हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया.

हत्या कर गंगा में फेंक दिया था शव
पुलिस ने बताया की देवराज यादव ने अंतर्गत मुखेरिया गांव में जमीनी विवाद में रंजीत कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गोली मार दी थी. वहीं अरुण कुमार साह ने सुल्तानगंज थाना अंतर्गत एक ज्वेलरी के दुकान में काम करने वाले रंजीत नामक एक युवक की हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिया था. इस माामले में अरुण कुमार साह ने अपने बयान में पांच अन्य अभियुक्तों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Intro:bh_bgp_01_ssp_bhagalpur_press_conferrence_vsi3_byte1_7202641

जहां एक तरफ भागलपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं वहीं दूसरी तरफ भागलपुर पुलिस ने भी अपराध नियंत्रण करने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने को लेकर कमर कस ली है लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से पुलिस की कार्यशैली की वजह से पुलिस की छवि कुछ बेहतर दिख रही है इसी मद्देनजर में आज भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है रंगदारी हत्या जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।


Body:24 फरवरी को जगदीशपुर थाना अंतर्गत मुखेरिया में देवराज यादव एवं अन्य सहयोगियों के साथ जमीनी विवाद को लेकर रंजीत कुमार सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था जिस संबंध में जगदीशपुर में आईपीसी की धारा 307 एवं आर्म्स एक्ट के तहत जो कि बाद में 302 की धारा में परिवर्तित कर दिया गया था इसी मामले में अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहा था जिसको लेकर आशीष भारती एसएसपी भागलपुर के निर्देशानुसार डीएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था इस टीम के द्वारा कुख्यात अपराधी देवराज यादव एवं बबलू मिश्रा को गिरफ्तार किया गया ।


Conclusion:वही दूसरा मामला सुलतानगंज थाना अंतर्गत दुकान का है जहां पर रंजीत नाम का एक युवक सोने चांदी की दुकान में रहकर काम करता था इनके बहन बहनों के द्वारा लापता कर देने के आरोप में थाना थाना में मामला दर्ज कराया गया था कांड दर्ज होने के उपरांत कई बिंदुओं पर जांच करने के बाद एवं अन्य गोपनीय स्रोतों से पता लगाकर इस कांड में अभियुक्त अरुण कुमार साह गिरफ्तार किया गया इसमें अरुण कुमार साह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पांच अन्य अभियुक्तों की भी संबंधित बताई है जिनके साथ मिलकर बजरंगी सा के घर से लाठी डंडा से खदेड़ ते हुए रंजीत कुमार को गंगा घाट पर ले गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई और शव को गंगा में ही फेंक सुशांत दिया गया था ।

बाइट:आशीष भारती ,एसएसपी ,भागलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.