ETV Bharat / state

भागलपुर में दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी की विदाई के लिए सास के पकड़े पैर, कहा- अब नहीं होगी गलती

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 3:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Son In Law High Voltage Drama In Bhagalpur: भागलपुर में एक दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दामान अपनी सास के पैर पकड़कर पत्नी की विदाई करने की गुहार लगा रहा. साथ ही कह रहा कि वह अब इस गलती को दोबारा नहीं करेगा.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से एक अजीबों-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दामाद अपनी सास से पत्नी की विदाई कर देने का गुहार लगा रहा है. वहीं, सास को मनाने के लिए उनके पैर तक पर गिर गया है. वीडियो में पति लगातार यह कह रहा कि उससे गलती हो गई है. वह अब इस गलती को दोबारा नहीं करेगा. इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

2012 में हुई थी शादी: दरअसल, साल 2012 में चंपानगर निवासी पंकज कुमार की शादी पीरपेंती के भाखरपुर निवासी ननकी देवी की पुत्री अनीता देवी के साथ हुआ था. अनीता के ननिहाल में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी किया था. शादी के बाद पंकज अक्सर अनीता के साथ मारपीट करता था, जिसके बाद अनीता ने पंकज के साथ नहीं रहने का फैसला कर लिया और वापस मायके चली आई. इस दौरान अनीता ने एक बच्ची को भी जन्म दिया है.

दहेज मांगने का लगा आरोप: वहीं, लड़की के परिजनों ने सोचा कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा और अनिता को फिर से ससुराल विदा कर दिया. शुरूआत में तो कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में फिर से पंकज उनके साथ मारपीट करने लगा, जिसके बाद अनीता वापस से मायके चली आई. इस बीच लड़की के परिजनों ने पंकज के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाकर कोर्ट में मामला दर्ज करवा दिया. जो मामला अब कोर्ट में चल रहा है.

घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: वहीं, 22 नवंबर को जब अनीता की मां ननकी देवी कोर्ट में सुनवाई के दौरान पहुंची तो दामाद पंकज उनके पैर पड़कर पत्नी की विदाई की मांग करने लगा. इस दौरान पंकज ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने दोनों को काफी समझाया बुझाया. उसके बाद सास ने दामाद को आश्वासन दिया कि बॉन्ड पेपर पर लिख कर दो तो बेटी की विदाई कर देंगे. अगर इस बार मारपीट किया तो दोबारा मौका नहीं देंगे.

"मुझपर दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है. मैं अपने परिवार के संग रहना चाहते. मेरा परिवार उजड़ गया है. मेरी पत्नी की अगर विदाई नहीं कराई गई तो हम जाने नही देंगे." - पंकज कुमार, अनीता देवी का पति.

"पंकज अक्सर अनीता के साथ मारपीट करता था. साथ ही दहेज की मांग करता था. दहेज नहीं देने पर प्रताड़ित करता था. इस बात से थक हारकर हमने कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल कोर्ट में यह मामला चल रहा है." - ननकी देवी, अनीता की मां.

इसे भी पढ़े- बेतिया में बेटी से मिलने आया था पिता, सनकी दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.