इस साल भी सुल्तानगंज में नहीं लगेगा श्रावणी मेला, गंगा घाटों पर लगायी गयी बैरिकेडिंग

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 1:53 PM IST

6सावन में सुल्तागंज में गंगा जल लेने पर रोक

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Infection) की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. साथ ही गंगा घाटों पर पोस्टर लगाकर घर में पूजा करने की अपील की गई है.

भागलपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Infection) की आशंकाओं के बीच सरकार ने भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Fair Postpend) के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार और प्रशासन के आदेश पर श्रावणी मेला को स्थगित कर दिया है. इस साल भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. आज से सावन की शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें : कोरोना की भेंट चढ़ा सुल्तानगंज का श्रावणी मेला, गंगाजल भरकर शिव भक्तों ने शुरू की यात्रा

वहीं, आज से श्रद्धालु गंगा घाट तक नहीं पहुंचे इसको जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने गंगा घाट सहित चिन्हित जगहों पर बैरियर लगा दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथनाथ मंदिर गंगा घाट और घाट पर जाने वाले एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाया गया है.

'मुंगेर-तारापुर रोड और भागलपुर रोड पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी. श्रद्धालु गंगा घाट तक ना पहुंचें, इसको लेकर गंगा घाट को जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गयी. श्रद्धालुओं को रोकने को लेकर बैनर पोस्टर लगाये गये.' :- अभिनव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद

देखें वीडियो

पोस्टर में बताया गया है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते गंगा घाट पर स्नान व गंगाजल लेना सख्त मना है. गंगाजल लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. एक ओर जहां बिहार सरकार ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी जगहों पर पोस्टर व बैरिकेडिंग करायी गयी है. वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार की श्रद्धालुओं को रोकने के लिए को लेकर बैरिकेडिंग व सूचना-प्रचार के जरिए श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Covid-19: फिर फीकी हुई श्रावणी मेले की चमक, इस साल भी नजर नहीं आएंगे कांवड़िए

बता दें कि भागलपुर में लगने वाले श्रावणी मेला में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों से सभी श्रद्धालु पहुंचते हैं. उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर पैदल जाकर बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करते है. लेकिन कोरोना महामारी ने इस वर्ष भी भक्तों को निराश किया है. जिला प्रशासन ने भक्तों से घर में ही रहकर पूजा अर्चना करने और कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.