भागलपुर: एसबीआई ने बांटे छात्रओं के बीच स्कूल बैग और स्वेटर

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:37 PM IST

bhagalpur

स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम एसबीआई के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आयोजित किया गया है. इसका मकसद है गरीब परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए जरूरी संसाधन नहीं दे पाते हैं. उसको एसबीआई द्वारा पूरा करना और परिवार से बोझ कम करना.

भागलपुर: जिले के स्टेट बैंक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में छात्राओं के बीच स्वेटर और स्कूली बैग का वितरण किया गया. इस मौके पर स्टेट बैंक आंचलिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को बारी-बारी से बैग और स्वेटर देखकर प्रोत्साहित किया.

स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम एसबीआई के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आयोजित किया गया है. इसका मकसद है गरीब परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए जरूरी संसाधन नहीं दे पाते हैं. उसको एसबीआई द्वारा पूरा करना और परिवार से बोझ कम करना. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में आयोजित किया जाता है, जिसके तहत बच्चों के पठन-पाठन में उपयोग होने वाला सामग्री का वितरण किया जाता है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंची राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप, फेफड़ों में संक्रमण की खबर से हैं चिंतित

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के भी सभी ब्रांच को 25 से 30 बच्चों को चयनित कर सामग्री वितरण का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा आगामी दिनों अमरपुर में एसबीआई के जीएम द्वारा इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर स्वेटर और बैग का वितरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.